सितंबर ने फेरा बजाज ऑटो की उम्मीद पर पानी, 20 प्रतिशत गिरी कुल बिक्री

By भाषा | Published: October 1, 2019 01:18 PM2019-10-01T13:18:25+5:302019-10-01T13:18:25+5:30

बजाज ऑटो के साथ ही कई कार कंपनियों की बिक्री में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि इन कंपनियों को आगामी त्योहारी सीजन में बेहतर बिक्री की उम्मीद है।

Bajaj Auto September sales miss expectations fall 20 percent | सितंबर ने फेरा बजाज ऑटो की उम्मीद पर पानी, 20 प्रतिशत गिरी कुल बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवाहन निर्माता कंपनियां पुराने स्टॉक को खाली करने के लिये भी गाड़ियों पर काफी छूट भी दे रही हैं।वाहन निर्माता कंपनियों के स्टॉक में BS-4 एमिशन वाली गाड़ियां हैं। अब कंपनियों का जोर BS-6 पर है।

बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 प्रतिशत गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,15,501 वाहन रही।

एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी। इस दौरान, कुल मोटरसाइकिल बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 4,30,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2018 में 71,070 इकाइयों से सितंबर 2019 में 65,305 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बजाज का सितंबर महीने में निर्यात दो प्रतिशत गिरकर 1,86,534 वाहन रहा। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था।

Web Title: Bajaj Auto September sales miss expectations fall 20 percent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे