लाइव न्यूज़ :

मर्सिडीज ने पेश की अवतार फिल्म पर आधारित की फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार, तस्वीरें देखते रह जाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2020 15:31 IST

मर्सिडीज बेंज की फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार के इंटीरियर में रिसाइकल्ड प्लास्टिक और वेगन लेदर का इस्तेमाल किया है। साथ ही इस कार में एक खास तरह की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है..

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी के अनुसार यह फ्यूचर कार ऑटोनॉमस है। इस कार में स्टीयरिंग व्हील की जगह एक कंट्रोलर दिया गया है।कंपनी के मुताबिक जब यह कार चलना शुरू होगी, तब कार के अंदर दी गई बड़ी स्क्रीन पर 3डी ग्राफिक्स दिखने लगेंगे।

अमेरिका के लास वेगास शहर में इन दिनों टेक्नॉलजी की दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी CES चल रही है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में (Consumer Electronics Show) कंपनियां नई टेक्नॉलॉजी की झलक लोगों के सामने दिखाती हैं। इनमें से कई टेक्नॉलॉजी आने वाले समय में अपने असली रूप में हमारे सामने होती हैं... ऐसी ही एक टेक्नॉलॉजी लग्जरी कार निर्माता कंपनी  मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) पेश किया है। 

दरअसल मर्सिडीज बेंज ने एक कॉन्सेप्ट कार पेश की है। इस कार में कंपनी ने लोगों को भविष्य की कार दिखाई है। मर्सिडीज बेंज ने लोगों को दिखाया कि भविष्य की कार कैसी हो सकती है। कंपनी ने इस कार को Mercedes-Benz Vision AVTR नाम दिया है। चलिए बताते हैं कि कैसी होगी यह फ्यूचर कार..

मर्सिडीज बेंज ने अपनी कार विजन एवीटीआर (Vision AVTR) के कॉन्सेप्ट को साल 2009 में आई फिल्म अवतार से लिया है। आपको बता दें कि कार की डिजाइन को बनाने के लिए फिल्म अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून तक से मदद ली गई। Avatar एक इंग्लिश साइंस फिक्शन फिल्म है।

मर्सिडीज बेंज की इस कॉन्सेप्ट कार में शानदार स्टाइलिंग, फ्यूचर टेक्नॉलजी और लेटेस्ट एंटरटेनमेंट फीचर्स जैसी तमाम खूबियां हैं, जिसकी वजह से इसे भविष्य में इस्तेमाल होने वाली कार माना जा रहा है। Mercedes-Benz AVTR कार में स्टीयरिंग नहीं है। कंपनी के अनुसार यह फ्यूचर कार ऑटोनॉमस है।

कार में एक कंट्रोलर दिया गया है। इस कंट्रोलर के जरिये कार से बात किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक जब यह कार चलना शुरू होगी, तब कार के अंदर दी गई बड़ी स्क्रीन पर 3डी ग्राफिक्स दिखने लगेंगे, जो कार में मौजूद लोगों को फिल्म Avatar की काल्पनिक दुनिया जैसा महसूस कराएंगे। 

इस कार के पिछले हिस्से को 'बायोनिक फ्लैप्स' से कवर किया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका इस्तेमाल कार के बाहर मौजूद लोगों के साथ बातचीत करने के लिए किया जा सकता है। इस कॉन्सेप्ट कार में खास तरह के पहिए दिए गए हैं। मर्सिडीज का कहना है कि इसके वील्ज अवतार फिल्म में दिखाए गए 'सीड्स ऑफ द ट्री ऑफ सोल्स' से प्रेरित हैं। 

मर्सिडीज-बेंज ने कार के इंटीरियर में रिसाइकल्ड प्लास्टिक और वेगन लेदर का इस्तेमाल किया है। यह कार ऐसी बैटरी से चलेगी जिसके निर्माण में दुर्लभ खनिजों की आवश्यकता नहीं होती है। कंपनी का कहना है कि ये सेल्स बाद में खाद बन सकते हैं।

टॅग्स :मर्सिडीज बेंजकार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें