ऑटो एक्सपो 2018: Toyota ने जारी किया Vios का टीज़र, City, Ciaz और Verna से होगा मुकाबला
By सुवासित दत्त | Updated: February 2, 2018 17:30 IST2018-02-02T17:30:15+5:302018-02-02T17:30:51+5:30
ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Toyota अपनी नई सेडान Vios का डेब्यू करने जा रही है। ये Toyota Yaris Ativ का लोअर वर्जन होगी।

ऑटो एक्सपो 2018: Toyota ने जारी किया Vios का टीज़र, City, Ciaz और Verna से होगा मुकाबला
ऑटो एक्सपो 2018 के लिए Toyota ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Toyota Vios को शोकेस करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर Toyota Vios का टीज़र इमेज जारी कर दिया है। Toyota Vios का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz से होगा।
भारत में लॉन्च होने वाली Toyota Vios में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। ये इंजन 99 बीएचपी का पावर देगा। फिलहाल, कंपनी इस कार के डीज़ल इंजन वर्जन को लॉन्च नहीं करेगी। लेकिन, भविष्य में इस कार के डीज़ल इंजन वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे। कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान ही मिल पाएगी।
खबर है कि Toyota Vios में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। कंपनी की लाइन-अप में इस कार को Toyota Corrola Altis के नीचे रखा जाएगा। कार की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।
Toyota Vios के अलावा कंपनी 2018 ऑटो एक्सपो में कुछ नए कॉन्सेप्ट मॉडल, GR HV स्पोर्ट्स कार और TJ क्रूज़र को भी शोकेस कर सकती है।