Auto Expo 2018: सुजुकी ने किए नए स्कूटर्स पेश, जानें कीमत
By स्वाति सिंह | Updated: February 7, 2018 15:44 IST2018-02-07T11:23:29+5:302018-02-07T15:44:58+5:30
इसके साथ ही सुजुकी कैनेटीक ब्लेज़ के बाद मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड हो गया है

Auto Expo 2018 Suzuki bikes and scooters
ऑटो एक्सपो 2018 में सुजुकी नए स्कूटर्स भी लेकर आई है, कंपनी ने 2018 में इस श्रेणी में एडवांस्ड लग्जरी स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट को शामिल किया है।बर्गमैन स्ट्रीट में सुजुकी ने European Style Design Language का इस्तेमाल किया है। यह प्रीमियम स्कूटर सुजुकी के वैश्विक बर्गमैन ब्रांड का हिस्सा है. 125 सीसी इंजन से लैस 2018 में ही लॉन्च होने वाली इस स्कूटर का एक्स शोरूम दाम 70 से 75 हजार के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही सुजुकी कैनेटीक ब्लेज़ के बाद मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड हो गया है।
इसके अलावा बजाज एवेंजर क्रूज को टक्कर देने के लिए सुजुकी ने इंट्रूडर पेश किया है।
इंट्रूडर में सुजुकी ने जिक्सर SF वाला ही इंजन लगाया गया है। बाइक में 154.9cc वाला 4 स्ट्रॉक, 1 सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 2 वाल्व इंजन दिया गया है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 14.8bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

