Auto Expo 2018: Hero इलेक्ट्रिक लॉन्च करेगा ऑटो चार्ज होने वाला ये स्कूटर, जानें खासियत

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 5, 2018 17:28 IST2018-02-05T14:45:15+5:302018-02-05T17:28:56+5:30

Hero AXHLE-20 में उन्नत तकनीक पर आधारित ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से इस स्कूटर को चलाते समय इसकी बैटरी चार्ज कर सकते हैं।

Auto Expo 2018: Hero to be launch new Electric scooters/bike Hero AXHLE-20, See here features | Auto Expo 2018: Hero इलेक्ट्रिक लॉन्च करेगा ऑटो चार्ज होने वाला ये स्कूटर, जानें खासियत

Auto Expo 2018: Hero इलेक्ट्रिक लॉन्च करेगा ऑटो चार्ज होने वाला ये स्कूटर, जानें खासियत

ऑटो एक्सपो 2018 का शुभारंभ होने में मजह दो दिन बचे हैं लेकिन ऑटोमोबाइल प्रेमियों की बैचेनी इस बात से बढ़ रही है कि इस बार एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले में क्या अनोखा होगा। लोगों की बढ़ती डिमांड के चलते कई बाइक निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हीरो अपनी नई ई-स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च कर सकती है।

Hero AXHLE-20

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी इस नई ई-स्कूटर को Hero AXHLE-20 नाम दिया है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4000 वॉट की पॉवरफुल मोटर दी है। स्पीड के मामले में यह अन्य पेट्रोल स्कूटर से कम नहीं है। इसकी अधिकतम रफ्तार 85 KM/H है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज होगी।

एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। खास बात यह है कि हीरो के इस नए ई-स्कूटर Hero AXHLE-20 में उन्नत तकनीक पर आधारित ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से इस स्कूटर को चलाते समय इसकी बैटरी चार्ज कर सकते हैं।

बता दें कि हीरो इलेक्ट्रीक अब तक अपने 15 मॉडल लॉन्च कर चुका है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री में हीरो इलेक्ट्रिक के 65 प्रतिशत शेयर्स हैं। गौरतलब है कि ऑटो एक्सपो का शुभारंभ 7 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में हो रहा है।  

Web Title: Auto Expo 2018: Hero to be launch new Electric scooters/bike Hero AXHLE-20, See here features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे