जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नज़र आएंगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस योजना की तैयारी कर ली है। दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाले बजट में दिल्ली सरकार इस योजना की रूपरेखा लोगों के सामने रखेगी। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन, खबर है कि दिल्ली सरकार जल्द ही 1,000 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारेगी।
दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि ये बजट दिल्ली के लिए ग्रीन बजट साबित होगा। सरकार ने ऐसा दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए किया है। 1000 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा सरकार 905 इलेक्ट्रिक फीडर व्हीकल और ई-रिक्शा सब्सिडी के लिए भी प्रतिबद्ध है।
AAP सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए दिल्ली सरकार में ट्रांस्पोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'ये एक ऐतिहासिक कदम है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में 1000 इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बेहतर होगा साथ ही साथ पर्यावरण को बचाने में भी ये मददगार साबित होगा।'
इसके अलावा सरकार उन कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर 50 फीसदी की छूट का प्रावधान लाने वाली है जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगी होगी। लेकिन, ये सारे फैसले दिल्ली के उपराज्यपाल के मुहर के बाद ही लागू हो सकेंगे।