लाइव न्यूज़ :

40 मिनट में फुल चार्ज होती है यह इलेक्ट्रिक बाइक, 200 किलोमीटर प्रति घंटे है टॉप स्पीड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2019 13:09 IST

इलेक्ट्रिक वाहनों में होने वाली बड़ी समस्या में से एक है इनकी बैट्री चार्जिंग में लगने वाला समय और फिर उसके अनुमान इनका बैकअप न दे पाना। इस बाइक में उस समस्या को भी काफी हद तक सुधारने का प्रयास किया गया है।

Open in App

वाहनों से होने वाले बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जहां सरकार साल दर साल नियमों को कड़ा करती जा रही है वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ धीरे-धीरे ही सही लेकिन कदम बढ़ा रही हैं। इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी जा रही है।

इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो कई कंपनियां अभी तक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर चुकी हैं। इन्हीं में से एक स्टार्टअप कंपनी Arc है। इस कंपनी की वेक्टर नाम की बाइक जुलाई में होने जा रहे गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में लोगों के सामने स्पीड भरेगी।

बाइक से जुड़ी खास बातेंजुलाई में होने वाले फेस्टिवल में न सिर्फ वेक्टर बाइक को लोगों के सामने पेश किया जाएगा बल्कि कंपनी के सीईओ मार्क ट्रूमैन इसी बाइक से पहाड़ी पर चढ़ाई भी करेंगे।

फिलहाल अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक में पॉवर को लेकर लोगों की समस्या है। लेकिन वेक्टर अपने 399V मोटर के साथ लोगों की इस परेशानी को काफी हद तक कम करने का प्रयास करेगी। ताकतवर मोटर के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक 140 बीएचपी का पॉवर और 85 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों में एक और जो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है वह इनकी बैट्री चार्जिंग में लगने वाला समय और फिर उसके अनुमान इनका बैकअप न दे पाना है। इस बाइक में उस समस्या को भी काफी हद तक सुधारने का प्रयास किया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 436 किलोमीटर का सफर तय करेगी। खास बात यह कि सफर के दौरान जितनी देर रुक कर आप कहीं चाय-नाश्ता करते हैं उतनी ही देर में यह दोबारा फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि बाइक 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।

स्पीड की बात करें तो बाइक मात्र 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड किसी पॉवरफुल बाइक की तरह ही 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में कई नई कंपनियां और पुरानी कंपनियां काम कर रही हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ी परेशानी पॉवरफुल कॉम्पैक्ट बैट्री, हाई स्पीड चार्जिंग और चार्जिंग स्टेशन जैसी कई जटिल समस्याएं हैं। हालांकि इस दिशा में जिस तेजी से काम हो रहा है ऐसे में जल्द ही बहुत कुछ नया और बेहतर देखने को मिलेगा।

टॅग्स :इलेक्ट्रिक बाइकइलेक्ट्रिक व्हीकल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारक्या है पीएम ई-ड्राइव योजना?, 9.6 लाख रुपये तक प्रोत्साहन, कैसे उठाएं फायदा, जानिए नियम

भारतमहाराष्ट्र की ईवी नीति से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी

कारोबारदिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0ः इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदो और 36000 रुपये छूट पाओ, महिलाओं को तोहफा देंगी सीएम रेखा गुप्ता

टेकमेनियाहर तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को है अभी प्रोत्साहन की जरूरत 

कारोबारElectric vehicle market: 2030 तक 2000000 करोड़ रुपये का बाजार?, नितिन गडकरी ने कहा- 50000000 नौकरियों का सृजन

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें