लाइव न्यूज़ :

आनंद महिंद्रा को क्यों है 'मेरे सपनों की रानी..' वाली जीप की तलाश, आप भी कर सकते हैं मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2020 11:03 IST

एक ट्वीटर यूजर ने महिंद्रा को शर्त लगाने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं हारा तो आपको शर्त हारने के टोकन के रूप में 1,111 रुपये दूंगा और अगर आप हारे तो मुझे महिंद्रा एंड महिंद्रा की नवीनतम एसयूवी देंगे। वैसे, यूजर ने यह भी कहा कि वह चाहता यही है कि हार जाए महिंद्रा को वह जीप सही-सलामत हालत में मिल जाए। 

Open in App
ठळक मुद्देमहिंद्रा ने ट्वीट किया कि मुझे ऐसी और पुरानी मूवी की क्लिप्स भेजें जिसमें हमारी कारें दिखाई गई हों।आनंद महिंद्रा ने ऐसी पुरानी कारों को अपने कंपनी के म्यूजियम में सुरक्षित रखने की इच्छा जाहिर की है।

कई लोगों को विंटेज चीजों को रखने का काफी शौक होता है। कुछ लोगों पुरानी पेंटिंग्स तो कुछ को पुरानी और चलन से बाहर हो चुकी कारों को रखने का शौक होता है। विंटेज चीजों की नीलामी भी होती है। लोग इन्हें इनकी वास्तविक कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत पर भी खरीदते हैं। ऐसे ही भारत में भी कई लोग विंटेज कारों के शौकीन हैं और समय - समय पर इनकी रैलियां भी निकलती हैं तो कई जगह इन्हें म्यूजियम में सुरक्षित रखा जाता है। हाल ही में दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया जिससे विंटेज कारों को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हुई। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में अपनी ही कंपनी द्वारा बनाई गई एक जीप के बारे में जिक्र किया है..

दरअसल आनंद महिंद्रा ने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म आराधना के मशहूर और सदाबहार गीत 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू..' में प्रयोग की जाने वाली जीप की चर्चा कर भारत में हेरिटेज कारों (पुरानी कारों) की नीलामी की चर्चा छेड़ दी। महिंद्रा ने एक ट्वीट के जरिये पूछा कि राजेश खन्ना ने फिल्म अराधना में 'मेरे सपनों की रानी' गाने के दौरान महिंद्रा की जो यूवी (यूटिलिटी व्हीकल) प्रयोग किया उसकी नीलामी की जाए, तो इसकी कीमत क्या होगी। इस कार को खोज नहीं पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भारतीय सिनेमा में इस्तेमाल होने वाली हेरीटेज करों के बारे में सोचने की जरूरत है। 

एक अन्य ट्वीट का जवाब देते हुए महिंद्रा ने ट्वीट किया कि मुझे ऐसी और पुरानी मूवी की क्लिप्स भेजें जिसमें हमारी कारें दिखाई गई हों। हम उन कारों को कंपनी के म्यूजियम में सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि हॉलीवुड कलाकार स्टीव मैक्क्वीन की 'हीरो कार' नीलामी के लिए तैयार है। इसकी नीलामी से करीब 50 लाख डॉलर (करीब 35 करोड़ रुपये) मिलने की उम्मीद है। हीरो कार 'बुलिट' फिल्म में प्रयोग की गई थी। साल 1974 में आई इस फिल्म के लिए स्टीव मैक्वीन को 3,500 डॉलर (करीब 2,45,000 रुपये) मिले थे। मैक्क्वीन अपने कार और बाइक स्टंट के लिए मशहूर थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स को टैग करते हुए महिंद्रा ने लिखा कि वह 'सपनों की रानी' गाने में प्रयोग की गई जीप को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इसकी कोई खबर नहीं मिल सकी है। इसका जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह अमेरिका नहीं है..आप जो जीप खोज रहे हैं, वह कब की कबाड़ में बेच दी गई है। 

यूजर ने महिंद्रा को शर्त लगाने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं हारा तो आपको शर्त हारने के टोकन के रूप में 1,111 रुपये दूंगा और अगर आप हारे तो मुझे महिंद्रा एंड महिंद्रा की नवीनतम एसयूवी देंगे। वैसे, यूजर ने यह भी कहा कि वह चाहता यही है कि हार जाए महिंद्रा को वह जीप सही-सलामत हालत में मिल जाए। 

एक अन्य यूजर ने उन्हें इस कार के बारे में ट्विंकल खन्ना से पूछने की सलाह भी दे दी। उसका कहना था कि यह कार कथित तौर पर डिंपल खन्ना ने राजेश खन्ना को उपहार के तौर पर दी थी। ऐसे में संभव है कि ट्विंकल खन्ना को इस बारे में जानकारी हो। 

टॅग्स :महिंद्रा
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबोलेरो/नियो में 1.27, एक्सयूवी3एक्सओ में 1.56, थार में 1.35 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 22 सितंबर से पहले दिया गिफ्ट

कारोबारक्या है ईएसओपी?, 23000 कर्मचारी को 400-500 करोड़ रुपये के ईसॉप देगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

ज़रा हटकेNoida Viral Video:'थार' की छत पर खड़ा बिना कपड़ों के डांस करता दिखा शख्स, नोएडा रोड पर दिखा नजारा; कटा 38 हजार का चालान

कारोबारआनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

कारोबारWATCH: 'मेरी वाइफ वंडरफुल है, मुझे उसे घूरना अच्छा लगता है': आनंद महिंद्रा ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह की बहस पर प्रतिक्रिया दी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें