लाइव न्यूज़ :

आ गया एंप्री मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 किलोमीटर सफर का खर्च मात्र 15 पैसे

By रजनीश | Updated: June 15, 2020 18:00 IST

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनियां नए-नए फीचर्स से लैस और बेहतरीन रेंज वाली स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। हालांकि अपने शुरुआती दौर में होने के चलते इलेक्ट्रिक वाहन अभी थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन आने वाले समय में इनकी कीमत भी कम होने की उम्मीद है।

Open in App
ठळक मुद्देएंप्री इलेक्ट्रिक व्हीकल की ई-स्कूटर मैग्नस प्रो में 1200 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसके साथ 60V क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई है।एंप्री इलेक्ट्रिक व्हीकल की ई-स्कूटर मैग्नस प्रो की कीमत 73,900 रुपये रखी है।

एंप्री इलेक्ट्रिक व्हीकल ने सोमवार को अपना ई-स्कूटर मैग्नस प्रो (Magnus Pro) पेश किया। एंप्री इलेक्ट्रिक (Ampere Electric), ग्रीव्ज कॉटन की ई-वाहन इकाई है। कंपनी का दावा है कि मैग्नस प्रो एक बार चार्ज करने पर 75 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें चोरी से रक्षा वाला अलार्म, डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन इत्यादि फीचर है। 

ग्रीव्ज कॉटन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नागेश भसवनहाली ने कहा कि कोविड-19 के बाद निजी वाहनों की ओर रुझान बढ़ा है। नया मैग्नस प्रो इस दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी के पोर्टफोलिया में अब रियो-इलाइट, जील, वी48 सीरीज, रियो सीरीज और मैग्नस ई-वाहन हो गए हैं।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को भी उम्मीद है कि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करेंगे। इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शंस मटैलिक रेड, गोल्डन यलो, ब्लूइश पर्ल वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में उतारा गया है। 

कीमतइस स्कूटर की कीमत 73,900 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की ऑफिशल साइट से ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा। इसके साथ ही देशभर में 200 से ज्यादा डीलरशिप्स के जरिए भी इस स्कूटर की बुकिंग शुरू है।

15 पैसे प्रति किलोमीटर का सफरमनीकंट्रोल के मुताबिक कंपनी का कहना है कि पेट्रोल आधारित स्टैंडर्ड स्कूटर की एनुअल ओनरशिप कॉल्स एक साल में करीब 27,000 रुपये होती है। बात करें इलेक्ट्रिक स्कूटर की इनकी कॉस्ट केवल 2700 रुपये होगी। इस तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्यूल कॉस्ट केवल 15 पैसे प्रति किलोमीटर है। कंपनी की ओर से तीन साल की स्टैंडर्ड और दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी इसपर दी जा रही है। 

पॉवरइलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसके साथ 60V क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई है। स्कूटर इको और क्रूज दो ड्राइविंग मोड के साथ आता है। स्कूटर में 10 इंच वाले व्हील दिए गए हैं और साथ ही यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।

जैसा कि अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में होता है कि इको मोड में ज्यादा रेंज मिलती है वहीं बाकी अन्य स्पोर्ट्स और क्रूज मोड में थोड़ा कम रेंज मिलती है। ठीक उसी तरह इस स्कूटर के भी इको मोड में 100 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है और क्रूज मोड में 80 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है।स्कूटर की अधिकतम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर को चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का कहना है कि उनकी ये स्कूटर 10 परसेंट बैटरी पर भी 10 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है।(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :इलेक्ट्रिक स्कूटरइलेक्ट्रिक बाइक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र की ईवी नीति से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी

कारोबारदिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0ः इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदो और 36000 रुपये छूट पाओ, महिलाओं को तोहफा देंगी सीएम रेखा गुप्ता

टेकमेनियाहर तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को है अभी प्रोत्साहन की जरूरत 

कारोबारElectric vehicles In India: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अभी और रियायतों की जरूरत

कारोबारPM e-Drive scheme: पहले साल 25000 और दूसरे साल 12500 रुपये की सब्सिडी, इलेक्ट्रिक वाहन खरीद कर उठाएं फायदा, जानें क्या है पीएम ई-ड्राइव योजना

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें