THAR प्रेमियों के लिये खुशखबरी, सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता, होंगे ये बड़े बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2019 08:26 AM2019-12-06T08:26:07+5:302019-12-06T08:26:07+5:30

महिंद्रा की थार ऑफ रोड कार है। अभी तक यह टिपिकल रफ एंड टफ डिजाइन के साथ आती थी लेकिन अब आने वाली थार BS-6 एमिशन नॉर्म्स को भी फॉलो करेगी।

All New 2020 Mahindra Thar To Get 5 And 6 Seat Options new gen Scorpio | THAR प्रेमियों के लिये खुशखबरी, सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता, होंगे ये बड़े बदलाव

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमहिंद्रा थार अपने आप में एक अलग ही कैटेगरी की कार है। इसे ऑफ रोडर कहा जा सकता है।यह कार सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप ऑप्शन के साथ आती है।

स्लोडाउन और तेजी से बदल रहे कार बाजार में मजबूती से बने रहने के लिये कंपनियां तेजी से अपने गाड़ियों को अपग्रेड करने में लगी हैं। इसी क्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जल्द ही नई स्कॉर्पियो, थार और XUV 500 लॉन्च करने की तैयारी में है। महिंद्रा की थार को लंबे समय से टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। इस बार की थार में काफी बड़े बदलाव दिखने वाले हैं।

इसी के साथ ही लोगों को सेकंड जेनरेशन की स्कॉर्पियो भी देखने को मिल सकती है। नई थार कंपनी के नये लैडर प्रेम चेसिस पर बनेगी और पहले से बड़े साइज की होगी। यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार 5 और 6 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी।

मैकेनिकल बदलाव की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर सस्पेंसन में बदलाव देखने के साथ ही चौड़े टायर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिये जाएंगे।

कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यू स्टीरिंग व्हील, बड़ा मल्टी इन्फो डिस्प्ले दिये जाएंगे। खास बात यह कि इसे BS-6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 140 हॉर्सपावर की ताकत देगा। इसमें 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल ट्रासमिशन दिया जाएगा। 

Web Title: All New 2020 Mahindra Thar To Get 5 And 6 Seat Options new gen Scorpio

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे