आ गई BS6 इंजन वाली रेनॉ डस्टर, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
By रजनीश | Updated: March 17, 2020 10:23 IST2020-03-17T09:53:50+5:302020-03-17T10:23:47+5:30
वाहन निर्माता कंपनियां खासतौर पर अपने उन सभी कार और बाइक्स को BS4 से BS6 में अपग्रेड कर रहे हैं जो ग्राहकों के बीच काफी फेमस रहे हैं। हाल ही में ह्युंडई ने नई क्रेटा लॉन्च किया है और अब रेनॉ ने भी डस्टर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है।

पेट्रोल डस्टर तीन वैरियंट RXE, RXS और RXZ में लॉन्च की गई है।
किसी समय लोकप्रिय रही रेनॉ डस्टर का अब बीएस6 मॉडल लॉन्च हो गया है। रेनॉ डस्टर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इस कार को 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में लॉन्च किया गया है।
कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल डस्टर को तीन वैरियंट RXE, RXS और RXZ में लॉन्च की गई है। कार के टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
आपको बता दें कि फिलहाल रेनॉ, डस्टर का डीजल इंजन वाला मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में नहीं है। इसके अलावा डस्टर के पेट्रोल मॉडल में भी ऑटोमैटिक वैरियंट नहीं दिया गया है।
2020 रेनॉ डस्टर पेट्रोल कार में बीएस6 एमिशन वाला 1.5लीटर, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 105बीएचपी की पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
यदि आप डस्टर का ज्यादा पॉवरफुल या फिर ऑटोमैटिक वैरियंट खरीदना चाहते हैं तो आपको डस्टर टर्बो पेट्रोल का इंतजार करना होगा जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
डस्टर के टर्बो पेट्रोल मॉडल में 1.3 लीटर का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 153बीएचपी की पावर और 250Nm का टॉर्क देगा।
टर्बो मॉडल वाली डस्टर 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी और इसका सीवीटी ऑटोमैटिक वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। 2020 मॉडल वाली बीएस6 रेनॉ डस्टर में जुलाई 2019 में लॉन्च हुई डस्टर के फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
