2018 Range Rover Sport और Range Rover भारत में लॉन्च, कीमत 99.48 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: June 28, 2018 04:49 PM2018-06-28T16:49:12+5:302018-06-28T16:49:12+5:30

2018 Range Rover Sport और Range Rover का मुकाबला Bentley Bentayga, Rolls Royce Cullinan के साथ साथ Lexus LX570 से होगा।

2019 Range Rover Sport Range Unveiled In India; Prices Start At ₹ 99.48 Lakh | 2018 Range Rover Sport और Range Rover भारत में लॉन्च, कीमत 99.48 लाख रुपये से शुरू

2018 Range Rover Sport और Range Rover भारत में लॉन्च, कीमत 99.48 लाख रुपये से शुरू

Land Rover India ने 2018 Range Rover Sport को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2019 Range Rover Sport की एक्स-शोरूम कीमत 99.48 लाख रुपये और फ्लैगशिप Range Rover की एक्स-शोरूम कीमत 1.74 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय बाज़ार में कुल 10 नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।

एक्टर बॉबी देओल ने खरीदी नई Range Rover Sport, जानें इस एसयूवी की खासियत

अपडेटेड Range Rover और Range Rover Sport को पिछले साल शोकेस किया गया था। इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग इसी साल अप्रैल में शुरू कर दी गई थी। 2018 Range Rover को कई अपडेट्स के साथ उतारा गया है।

भारत में Range Rover Evoque Convertible ने रखा कदम, कीमत 69.53 लाख रुपये

2018 Range Rover के एक्सटीरियर में किए गए बदलावों पर नज़र डालें तो अब इस एसयूवी में नया ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट और एल्युमिनेटिंग इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। फ्रंट बंपर में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा एलॉय व्हील, रियर बंपर और ट्विन एग्जहॉस्ट में भी बदलाव नज़र आएंगे। इंटीरियर पर नज़र डालें तो यहां भी आपको कई बदलाव नज़र आएंगे। 

2018 Range Rover और Range Rover Sport में 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है जो 255hp का पावर और 600Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा एक 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 डीज़ल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो 335 बीएचपी का पावर और 740Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

भारत में लॉन्च हुई Range Rover Velar, कीमत 78.83 लाख रुपये से शुरू

इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन में 3.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 इंजन लगाया गया है जो 335 बीएचपी का पावर और 450Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा 2018 Range Rover Sport के पेट्रोल वर्जन के साथ एक 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो 518 बीएचपी का पावर और 625Nm का टॉर्क देता है। इन सभी इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Range Rover Evoque का 'Landmark Editon' भारत में लॉन्च, कीमत 50.20 लाख रुपये

2018 Range Rover Sport और Range Rover का मुकाबला Bentley Bentayga, Rolls Royce cullinan के साथ साथ Lexus LX570 से होगा।

Web Title: 2019 Range Rover Sport Range Unveiled In India; Prices Start At ₹ 99.48 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे