भारत में लॉन्च हुई Range Rover Velar, कीमत 78.83 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: January 20, 2018 01:59 PM2018-01-20T13:59:21+5:302018-01-20T13:59:40+5:30

Range Rover Velar के बेस पेट्रोल वर्जन की कीमत 78.83 लाख रुपये और टॉप-एंड वर्जन की कीमत 1.3 करोड़ रुपये रखी गई है।

Range Rover Velar launched in India at Rs 78.83 lakh | भारत में लॉन्च हुई Range Rover Velar, कीमत 78.83 लाख रुपये से शुरू

रेंज रोवर वेलार

Land Rover ने भारत में 2018 Range Rover Velar को लॉन्च कर दिया है। Range Rover Velar की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.83 लाख रुपये रखी गई है। Range Rover Velar की कीमतों का ऐलान दिसंबर 2017 में ही कर दिया गया था लेकिन, अब ये एसयूवी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है।

Range Rover Velar के बेस पेट्रोल वर्जन की कीमत 78.83 लाख रुपये और टॉप-एंड वर्जन की कीमत 1.3 करोड़ रुपये रखी गई है। साथ ही Velar SUV  के स्पेशल एडिशन (First Edition) को भी लॉन्च किया गया है जिसे लिमिटेड नंबर में बेचा जाएगा। Range Rover Velar चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Velar, Velar S, Velar SE और Velar HSE नाम दिया गया है।

Range Rover Velar दो डीज़ल इंजन ऑप्शन और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें एक 2.0-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है जो 180hp का पावरऔर 430Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा ये एसयूवी 3.0-लीटर V6 डीज़ल इंजन ऑप्शन है जो 300hp का पावर और 700Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0-लीटर P250 इंजन लगा है जो 250hp का पावर और 365Nm का टॉर्क देता है। इस एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है और इसमें 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है।

Range Rover Velar में इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एक्टिव रियर लॉकिंग और रॉल स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी का भारत में मुकाबला Volvo XC60, Mercedes Benz GLE और Audi Q5 से होगा।

Web Title: Range Rover Velar launched in India at Rs 78.83 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे