Range Rover Evoque का 'Landmark Editon' भारत में लॉन्च, कीमत 50.20 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: January 16, 2018 05:56 PM2018-01-16T17:56:14+5:302018-01-16T18:26:05+5:30

Range Rover Evoque के इस खास एडिशन में 2-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 177 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है।

Range Rover Evoque Landmark Edition Launched; Priced At ₹ 50.20 Lakh | Range Rover Evoque का 'Landmark Editon' भारत में लॉन्च, कीमत 50.20 लाख रुपये

रेंज रोवर इवोक लैंडमार्क एडिशन

Land Rover ने 2018 Range Rover के Landmark Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 50.20 लाख रुपये रखी गई है। इस खास एडिशन को इस स्टाइलिश एसयूवी के 6 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है।

Range Rover Evoque को भारत में सबसे पहले साल 2011 में लॉन्च किया गया था और तब से ही इस एसयूवी का नाम देश की सबसे स्टाइलिश एसयूवी में शुमार है। Landmark Edition में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे इसके स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। इस खास एडिशन में डायनेमिक बॉडी स्टाइल किट, बॉडी कलर्ड डोर क्लैडिंग, ग्रेफाइट एटलस ग्रिल, बोनट, फेंडर वेंट इत्यादि लगाए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में 18-इंच व्हील लगाया गया है। इस एडिशन में कीलेस एंट्री और पावर जेस्चर टेलगेट भी लगाया गया है।

Range Rover Evoque के इस खास एडिशन में 2-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 177 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है। ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इस मौके पर Jaguar Land Rover India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, 'हमने Range Rover Evoque को एक अलग अंदाज़ में पेश किया है। दुनियाभर में इस एसयूवी के डिजाइन को काफी सराहना मिली है। हमें उम्मीद है कि इस खास एडिशन को भी लोग काफी पसंद करेंगे।'

Web Title: Range Rover Evoque Landmark Edition Launched; Priced At ₹ 50.20 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे