2018 Toyota Land Cruiser Prado ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By सुवासित दत्त | Published: March 19, 2018 10:59 AM2018-03-19T10:59:03+5:302018-03-19T10:59:03+5:30

2018 Toyota Land Cruiser Prado लग्ज़री एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 92.60 लाख रुपये रखी गई है।

2018 Toyota Land Cruiser Prado Launched In India, price, picture, specification | 2018 Toyota Land Cruiser Prado ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

2018 टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो

Highlights2018 Toyota Land Cruiser Prado सिर्फ VxL वेरिएंट में उपलब्ध होगी2018 Toyota Land Cruiser Prado में 3.0-लीटर D-4D, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है2018 Toyota Land Cruiser Prado का इंजन 171 बीएचपी का पावर और 410Nm का टॉर्क देता है

ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस हुई 2018 Toyota Land Cruiser Prado ने भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। 2018 Toyota Land Cruiser Prado लग्ज़री एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 92.60 लाख रुपये रखी गई है। ये लग्ज़री एसयूवी सिर्फ एक वेरिएंट VxL में उपलब्ध होगी। 2018 Toyota Land Cruiser Prado में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस एसयूवी को भारत में सीबीयू (CBU) के ज़रिए इंपोर्ट किया जाएगा। 2018 Toyota Land Cruiser Prado को सबसे पहले पिछले साल फ्रैंकफर्ट मोटर शो में शोकेस किया गया था।

पढ़ें: Toyota Yaris की बुकिंग शुरू, Honda City और Hyundai Verna से होगा मुकाबला

2018 Toyota Land Cruiser Prado के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इस एसयूवी में बड़ा स्पोर्ट्स ग्रिल और नया हेडलैंप लगाया गया है। ज्यादातर बदलाव एसयूवी के फ्रंट लुक में किए गए हैं। इसके बोनट के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाई गई है।

2018 Toyota Land Cruiser Prado अपने पिछले मॉडल की तुलना में 60mm ज्यादा लंबी है। इस एसयूवी में 19-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। गाड़ी की केबिन में भी कई बदलाव नज़र आ रहे हैं। यहां 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच MID यूनिट, नया स्टीयरिंग व्हील, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट, हीटेड व वेंटिलेटेड सीट, क्रूज़ कंट्रोल, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 7 एयरबैग इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस लग्ज़री एसयूवी में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें एडैप्टिव वैरिएबल सस्पेंशन, मल्टी-टेरेन एबीएस, ईबीडी, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, एक्टिव हेडरेस्ट, हिल स्टार्ट और डाउन हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब ये एसयूवी एक नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।

पढ़ें: Toyota Etios Platinum एडिशन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत

2018 Toyota Land Cruiser Prado में 3.0-लीटर D-4D, इन-लाइन, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है। ये इंजन 171 बीएचपी का पावर और 410Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 2018 Toyota Land Cruiser Prado को इसकी कीमत की वजह से बाज़ार में कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Web Title: 2018 Toyota Land Cruiser Prado Launched In India, price, picture, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे