Toyota Etios Platinum एडिशन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 1, 2018 11:20 AM2018-03-01T11:20:11+5:302018-03-01T11:20:11+5:30

Toyota Etios Platinum एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसे एक नए बॉडी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

Toyota Etios Platinum Edition Launched india, price, specification, pictures | Toyota Etios Platinum एडिशन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत

टोयोटा इटिऑस प्लैटिनम

HighlightsToyota Etios Platinum एक लिमिटेड एडिशन कार हैइस लिमिटेड एडिशन कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई हैइस लिमिटेड एडिशन कार के डीज़ल वर्जन की कीमत 8.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है

Toyota ने भारत में Etios Platinum लिमिटेड एडिशन कार को लॉन्च किया है। इस कार में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। Toyota Etios Platinum लिमिटेड एडिशन VX ट्रिम में उपलब्ध होगा जिसके पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 7.84 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.94 लाख रुपये रखी गई है।

पढ़ें: भारत में डीज़ल इंजन ऑप्शन में नहीं आएगी Toyota Yaris !

Toyota Etios Platinum को नए कलर ऑप्शन, डुअल-टोन अपहोल्सट्री और अतिरिक्त इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। हालांकि, कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Toyota Etios Platinum को नए फैंटम ब्राउन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कार में 6.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी दिया गया है।

Toyota Etios Platinum एडिशन पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 89 बीएचपी का पावर और 132Nm का टॉर्क देता है। वहीं. इसके डीज़ल वर्जन में 1.4-लीटर, D-4D इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Toyota जल्द ही Yaris सेडान को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। Toyota Yaris को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस कार की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी।

Web Title: Toyota Etios Platinum Edition Launched india, price, specification, pictures

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे