2018 Suzuki GSX-S750 भारत में लॉन्च, कीमत 7.45 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Updated: April 25, 2018 14:49 IST2018-04-25T14:49:49+5:302018-04-25T14:49:49+5:30

2018 Suzuki GSX-S750 की डिलिवरी इस महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

2018 Suzuki GSX-S750 Launched In India; Priced At ₹ 7.45 Lakh | 2018 Suzuki GSX-S750 भारत में लॉन्च, कीमत 7.45 लाख रुपये

2018 Suzuki GSX-S750 भारत में लॉन्च, कीमत 7.45 लाख रुपये

Highlights2018 Suzuki GSX-S750 में 749 सीसी, इन-लाइन, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हैये इंजन 113 बीएचपी का पावर और 81Nm का टॉर्क देता है

सुज़ुकी मोटरसाइकिल ने भारत में 2018 Suzuki GSX-S750 को लॉन्च कर दिया है। 2018 Suzuki GSX-S750 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

2018 Suzuki GSX-S750 में 749 सीसी, इन-लाइन, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 113 बीएचपी का पावर और 81Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में 41mm USD फ्रंट और 7-स्टेप प्री-लोडेड एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक में एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है।

अप्रैल 2018 में लॉन्च होगी ये तीन बाइक, जानें खासियत और अनुमानित कीमत

2018 Suzuki GSX-S750 में लगा एंग्युलर हेडलैंप क्लस्टर और एडिशनल प्लास्टिक काउल लगाया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहा है। साथ ही बाइक में एलईडी टेल-लाइट लगाई गई है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।

Suzuki GSX-R1000R 2.2 लाख रुपये सस्ती हुई, जानें नई कीमत

2018 Suzuki GSX-S750 का अपने सेगमेंट में मुकाबला Kawasaki Z900, Triumph Street Triple, Aprillia Shiver 900 और जल्द लॉन्च होने वाली 2018 Ducati Monster 821 से होगा। कीमत के लिहाज़ से देखा जाए तो ये अपने मुकाबले की बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है। 2018 Suzuki GSX-S750 की डिलिवरी इस महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

Web Title: 2018 Suzuki GSX-S750 Launched In India; Priced At ₹ 7.45 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे