Suzuki GSX-R1000R 2.2 लाख रुपये सस्ती हुई, जानें नई कीमत

By सुवासित दत्त | Published: March 22, 2018 03:31 PM2018-03-22T15:31:34+5:302018-03-30T11:14:14+5:30

CBU मोटरसाइकिल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद Suzuki GSX-R1000R की कीमत कम हो गई है।

Suzuki GSX-R1000R now cheaper by Rs 2.2 lakh | Suzuki GSX-R1000R 2.2 लाख रुपये सस्ती हुई, जानें नई कीमत

Suzuki GSX-R1000R 2.2 लाख रुपये सस्ती हुई, जानें नई कीमत

HighlightsSuzuki GSX-R1000R में 998 सीसी, 4-सिलिंडर इंजन लगा हैSuzuki GSX-R1000R में लगा इंजन 202 बीएचपी का पावर और 118Nm का टॉर्क देता है

भारत सरकार द्वारा सीबीयू मोटरसाइकिल पर लगाए जाने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने की बाद अब Suzuki GSX-R1000R को 19.80 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। Suzuki GSX-R1000R की कीमत में 2.2 लाख रुपये की कटौती की गई है। पहले इस बाइक की कीमत 22 लाख रुपये थी। सरकार ने सीबीयू मोटरसाइकिल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को 75 फीसदी से कम कर 50 फीसदी कर दिया है। इस वजह से Indian और Ducati ने भी भारत में अपनी बाइक की कीमतों में कटौती की है।

Suzuki GSX-R1000R 998 सीसी, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 202 बीएचपी का पावर और 118Nm टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर्स भी लगाया गया है जिसकी मदद से बिना क्लच दबाए गियर बदला जा सकता है। इस बाइक को लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल से भी लैस किया गया है।

Suzuki GSX-R1000R में 310mm डुअल डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गयाहै। बाइक में 43mm फोर्क अपफ्रंट लगाया गया है। साथ ही इसमें सस्पेंशन को इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्ट किया जा सकता है। बाइक का कर्ब वेट 203 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 16 लीटर की है। Suzuki GSX-R1000R के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कंपनी जल्द ही करने वाली है।

Web Title: Suzuki GSX-R1000R now cheaper by Rs 2.2 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे