अप्रैल 2018 में लॉन्च होगी ये तीन बाइक, जानें खासियत और अनुमानित कीमत

By सुवासित दत्त | Published: April 2, 2018 11:17 AM2018-04-02T11:17:02+5:302018-04-02T11:17:02+5:30

आइए, एक नज़र डालते हैं कि अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली बाइक्स और उनकी खासियत पर।

Upcoming Two-Wheeler Launches In April 2018 | अप्रैल 2018 में लॉन्च होगी ये तीन बाइक, जानें खासियत और अनुमानित कीमत

अप्रैल 2018 में लॉन्च होगी ये तीन बाइक, जानें खासियत और अनुमानित कीमत

नए वित्तीय वर्ष का आगाज़ हो चुका है और ऐसे में आने वाले दिनों में ऑटोमोबिल मार्केट में हमें कई नए प्रोडक्ट्स देखेने को मिलेंगे। अप्रैल 2018 में भी कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले है। टू-व्हीलर की दुनिया में तीन नई बाइक्स इस महीने दस्तक दे सकती है। आइए, एक नज़र डालते हैं इस अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली इन तीन बाइक्स पर।

Hero Xtreme 200R

प्रीमियम बाइक सेगमेंट में इस महीने Hero Xtreme 200R एक बार फिर एंट्री लेने वाली है। Hero Xtreme 200R को ऑटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया गया था। Hero Xtreme 200R में नया 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 18.1 बीएचपी का पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Hero Xtreme 200R को एबीएस से भी लैस किया जाएगा। इस बाइक की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये से लेकर 85,000 रुपये के बीच बताई जा रही है

ये हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट, जानें इन कारों की खासियत

Suzuki GSX-S750

Suzuki Motorcycle India ने ऑटो एक्सपो 2018 में Suzuki GSX-S750 को शोकेस किया था। अब ये बाइक लॉन्च के लिए तैयार है। Suzuki GSX-S750 में 749 सीसी, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 110 बीएचपी का पावर और 81Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, लो आरपीएम असिस्ट और सुजुकी इजी स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है। Suzuki GSX-S750 का मुकाबला Kawasaki Z900, Ducati Monster 821, Triumph Street Triple, Yamaha MT-09 जैसी बाइक्स से होगा। Suzuki GSX-S750 की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

2018 Triumph Tiger 1200

Triumph भी भारतीय बाज़ार के लिए लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में 2018 Triumph Tiger 800 को लॉन्च किया था। अब कंपनी 2018 Triumph Tiger 1200 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2018 Triumph Tiger 1200 में नया एलईडी लाइट, सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट, टीएफटी एलसीडी स्क्रीन, और नए राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बाइक के मिड और टॉप-एंड वेरिएंट में हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बाइक में कीलेस इग्निशन, अपडेटेड क्रूज़ कंट्रोल, शिफ्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 2018 Triumph Tiger 1200 XRx और XCx वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कंपनी ने 2018 Triumph Tiger 1200 की बुकिंग शुरू कर चुकी है और इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 17-18 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Web Title: Upcoming Two-Wheeler Launches In April 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे