2018 Suzuki Ertiga का प्रोडक्शन इंडोनेशिया में शुरू, जल्द होगी भारत में लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: April 24, 2018 10:48 AM2018-04-24T10:48:42+5:302018-04-24T10:48:42+5:30

सेकेंड जेनेरेशन Suzuki Ertiga को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। साथ ही इसके डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

2018 Suzuki Ertiga Commences Production In Indonesia | 2018 Suzuki Ertiga का प्रोडक्शन इंडोनेशिया में शुरू, जल्द होगी भारत में लॉन्च

2018 Suzuki Ertiga का प्रोडक्शन इंडोनेशिया में शुरू, जल्द होगी भारत में लॉन्च

सेकेंड जेनेरेशन Suzuki Ertiga का डेब्यू 2018 इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में हो चुका है। इस कार को भारत में Maruti Suzuki Ertiga के नाम से जाना जाता है। इंडोनेशिया में इस कार का प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है और जल्द ही ये भारत में भी लॉन्च होने वाली है।

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Ertiga की दिखी पहली झलक

नई Suzuki Ertiga को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। साथ ही इसके डिजाइन में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। भारत में इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। 2018 Suzuki Ertiga को भी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर नई Swift और DZire को भी तैयार किया जाता है।

2018 Maruti Suzuki Ertiga का मुकाबला Toyoto Innova से होगा। कार में हेक्सागोनल ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और एल-शेप्ड टेललाइट लगाई गई है। कार की लंबाई 4395mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1690mm और व्हीलबेस 2740mm है। बूट स्पेस को बढ़ाकर 803 लीटर का कर दिया गया है। कार में 15-इंच एलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड कप होल्डर, नई फैब्रिक अपहोल्सट्री इत्यादि लगाया गया है।

Maruti Suzuki Wagon R का अपडेटड मॉडल जल्द होगा लॉन्च, जारी है टेस्टिंग

इंडोनेशियन मार्केट के लिए 2018 Suzuki Ertiga में नया 1.5-लीटर, K-Series पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 104 बीएचपी का पावर और 138Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Review: पहले से ज्यादा बोल्ड, स्टाइलिश और प्रीमियम है 2017 Maruti Suzuki S Cross

इंडोनेशिया में इस कार को 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, वहां इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। अब देखना होगा कि भारत में इस कार को किस इंजन स्पेसिफिकेशन और किन नए फीचर्स के साथ उतारा जाता है।

फोटो क्रेडिट: Tempo.co

Web Title: 2018 Suzuki Ertiga Commences Production In Indonesia

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे