2018 Maruti Suzuki Ciaz: जानें इसकी खासियत, फीचर्स और अनुमानित कीमत

By सुवासित दत्त | Published: March 3, 2018 01:22 PM2018-03-03T13:22:13+5:302018-03-03T13:22:13+5:30

2018 Maruti Suzuki Ciaz में नया 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। फिलहाल, कार के मौजूदा मॉडल में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

2018 Maruti Ciaz Facelift Launch, price, specification, pictures | 2018 Maruti Suzuki Ciaz: जानें इसकी खासियत, फीचर्स और अनुमानित कीमत

मारुति सुजुकी सियाज़

Highlights2018 Maruti Suzuki Ciaz में नया 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया जाएगामौजूदा मॉडल में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल होता हैकार की अनुमानित कीमत 8.50 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये बताई जा रही है

Maruti Suzuki जल्द ही अपनी मशहूर मिड-साइज़ सेडान Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2018 Maruti Swift के बाद कंपनी Ciaz के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश करेगी। खबरों के मुताबिक 2018 Maruti Suzuki Ciaz को अगस्त 2018 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में देखने को मिलेगा।

पढ़ें: Maruti Baleno RS बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉट-हैचबैक

2018 Maruti Suzuki Ciaz में नया 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। फिलहाल, कार के मौजूदा मॉडल में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। कार के डीज़ल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (SHVS) से लैस किया गया है। नई सियाज़ में नया फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, स्मोक्ड हेडलैंप, सनरूफ, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे। कंपनी ने अभी तक कार के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 

पढ़ें: 2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

मौजूदा मॉडल की तरह ही 2018 Ciaz की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए की जाएगी और ये 5 ट्रिम - Sigma, Delta, Zeta, Alpha और Sport में उपलब्ध होगी। इस कार का सीधा मुकाबला Honda City और Hyundai Verna से होगा। कार की कीमत मौजूदा मॉडल से 50-60 हज़ार रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। कार की अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

Maruti Suzuki Ciaz - इंजन स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki Ciaz 1.4-लीटर K-Series पेट्रोलMaruti Suzuki Ciaz 1.3-लीटर DDIS SHVS
पावर - 91 बीएचपीपावर - 88.5 बीएचपी
टॉर्क - 130Nmटॉर्क - 200Nm
ट्रांसमिशन - 5-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमेटिकट्रांसमिशन - 5-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमेटिक

फिलहाल Maruti Suzuki Ciaz में एक 1.4-लीटर, K-Series पेट्रोल इंजन और एक 1.3-लीटर DDiS 200 डीज़ल इंजन ऑप्शन में आती है। कार का पेट्रोल इंजन 91 बीएचपी का पावर और 130Nm का टॉर्क देता है। वहीं, SHVS से लैस डीज़ल इंजन 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा होगा जिसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Web Title: 2018 Maruti Ciaz Facelift Launch, price, specification, pictures

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे