लग्ज़री कार ब्रांड Lexus ने आज भारत में अपनी नई कार LS 500h को लॉन्च किया। कंपनी इन दिनों भारतीय बाज़ार को काफी गंभीरता से ले रही है और इसी दिशा में कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान को भारत में उतारा है।
Lexus LS500h की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.77 करोड़ रुपये रखी गई है। ये कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें Luxury, Ultra Luxury और Distinct शामिल है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1.77 करोड़ रुपये, 1.82 करोड़ रुपये और 1.93 करोड़ रुपये रखी गई है। इस शानदार स्टाइलिश कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
Lexus LS500h में स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, 20-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है। इस कार को Toyota के नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म TNGA पर तैयार किया गया है। इस कार में कंफर्ट और लग्ज़री का खास ख्याल रखा गया है। इस सेडान की लंबाई 5,235mm, चौड़ाई 1,900mm और व्हीलबेस 3,125mm है।
Lexus LS500h में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। ये तीनों मिलकर 354hp का पावर देते हैं। इस इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5.4 सेकेंड में पकड़ लेती है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 15.38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
भारत में ये कार एयर सस्पेंशन, 28-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट, हीटेड सीट, मसाज फंक्शन, 12.3-इंच इफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। कार की डिलिवरी अप्रैल 2018 से शुरू की जाएगी। कार की सीधा मुकाबला Mercedes-Maybach S500 से है।