2018 Isuzu D-Max Cross जल्द होगी लॉन्च, जानें खासियत

By सुवासित दत्त | Updated: January 6, 2018 20:43 IST2018-01-06T20:36:23+5:302018-01-06T20:43:50+5:30

खबरों की मानें तो इस पिक-अप के 2018 मॉडल को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया जाएगा। 

2018 Isuzu D-Max V-Cross Coming Soon | 2018 Isuzu D-Max Cross जल्द होगी लॉन्च, जानें खासियत

2018 Isuzu D-Max Cross जल्द होगी लॉन्च, जानें खासियत

2018 Isuzu D-Max V-Cross बहुत जल्द नए अपडेट्स के साथ भारतीय सड़कों पर उतरने वाली है। कंपनी इस मॉडल लाइन-अप में एक नया टॉप-एंड वेरिएंट में लेकर आएगी। खबरों की मानें तो इस पिक-अप के 2018 मॉडल को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया जाएगा।

2018 Isuzu D-Max V-Cross में नया टेलगेट, रियर बंपर, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएल, ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री, 6-वे इलेक्ट्रिकली पावर ड्राइवर सीट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्ऱॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

2018 Isuzu D-Max V-Cross डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। इससे साफ है कि कंपनी 2018 Isuzu D-Max V-Cross को कभी भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

फिलहाल, इस पिक-अप के सिंगल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.31 लाख रुपये है। 2018 Isuzu D-Max V-Cross की अनुमानित कीमत भी इसी के आसपास बताई जा रही है। हालांकि, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपय के आसपास रखी जा सकती है।

2018 Isuzu D-Max V-Cross में 2.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 132 बीएचपी का पावर और 320Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा होगा।

फोटो क्रेडिट - CarDekho

Web Title: 2018 Isuzu D-Max V-Cross Coming Soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे