ऑटो एक्सपो 2018: Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल का होगा डेब्यू, जानें खासियत
By सुवासित दत्त | Updated: February 2, 2018 14:40 IST2018-02-02T14:39:23+5:302018-02-02T14:40:15+5:30
2018 Hyundai Creta में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया जाएगा। 2018 Hyundai Creta की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

ऑटो एक्सपो 2018: Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल का होगा डेब्यू, जानें खासियत
साउथ कोरिया की मशहूर कार कंपनी Hyundai अपनी मशहूर एसयूवी Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को 2017 में चीन के मार्केट में लॉन्च किया था। अब कंपनी भारत में Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट का डेब्यू ऑटो एक्सपो 2018 में होगा। 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट की झलक 7 फरवरी, 2018 से ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिलेगा
2018 Hyundai Creta में कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे और इसके इंजन लाइन-अप को भी रीट्यून किया जा सकता है। इस एसयूवी में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, नया एलॉय व्हील, नया टेल लैंप, नई अपहोल्सट्री, नया सेंटर कंसोल, नया क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
2018 Hyundai Creta को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के बाद लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड Creta में वो सारे फीचर्स होंगे जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.6-लीटर डुअल VTVT इंजन लगा होगा जो 121 बीएचपी का पावर और 151Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगा है।
वहीं, इस एसयूवी के डीज़ल वर्जन में एक 1.4 लीटर CRDi और एक 1.6-लीटर U2 CRDi VGT डीज़ल इंजन लगा है। 1.4-लीटर CRDi इंजन 89 बीएचपी का पावर और 220Nm का टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं, 1.6-लीटर U2 CRDi VGT इंजन 126 बीएचपी का पावर और 259Nm का टॉर्क देता है और इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
2018 Hyundai Creta में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया जाएगा। 2018 Hyundai Creta की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। 2018 Hyundai Creta के अलावा ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स शोकेस करने वाली है।