रिवर्स गियर वाली देश की पहली बाइक 2018 Honda Gold Wing की डिलिवरी शुरू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 9, 2018 11:04 AM2018-07-09T11:04:46+5:302018-07-09T11:04:46+5:30

2018 Honda Gold Wing में 1833 सीसी, 6-सिलिंडर इंजन लगा है जो 93hp का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है।

2018 Honda Gold Wing deliveries begin | रिवर्स गियर वाली देश की पहली बाइक 2018 Honda Gold Wing की डिलिवरी शुरू

रिवर्स गियर वाली देश की पहली बाइक 2018 Honda Gold Wing की डिलिवरी शुरू

भारत में  2018 Honda Gold Wing की डिलिवरी शुरू कर दी है। ये देश की इकलौती बाइक है जिसमें रिवर्स गियर की सुविधा है।  2018 Honda Gold Wing की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 26.85 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक के 3 यूनिट को कोच्ची में डिलिवर किया गया है। 

कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2018 Honda Activa 125, जानें कीमत और खासियत

2018 Honda Gold Wing में 1833 सीसी, 6-सिलिंडर इंजन लगा है जो 93hp का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) लगाया गया है। ये पहली बाइक है जिसमें विशबोन फ्रंट सस्पेंशन लगाया गया है।

2018 Honda Africa Twin की भारत में बुकिंग शुरू, कीमत 13.23 लाख रुपये

आपको बता दें कि  2018 Honda Gold Wing में गियर लीवर या कल्च नहीं लगाया गया है। इसमें हैंडलबार में लगाए गए बटन के ज़रिए गियर चेंज किया जाता है। साथ ही DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमेटिक भी काम करता है। Honda Africa Twin में भी यही ट्रांसमिशन लगाया गया है।

50,000 रुपये तक के बजट में ये हैं देश के टॉप -5 स्कूटर, जानें इनकी कीमत और खासियत
 
 2018 Honda Gold Wing फोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। ये पहली बाइक है जिसमें Apple Car Play की सुविधा दी गई है। बाइक में 7-इंच TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसे Apple iPhone के ज़रिए कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक विंड स्क्रीन और स्मार्ट की कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

Web Title: 2018 Honda Gold Wing deliveries begin

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे