50,000 रुपये तक के बजट में ये हैं देश के टॉप -5 स्कूटर, जानें इनकी कीमत और खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 2, 2018 04:42 PM2018-07-02T16:42:52+5:302018-07-02T16:42:52+5:30

अगर आप भी नया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट 50,000 रुपये तक का है तो हम आपको देश के टॉप-5 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

Top 5 scooter under Rs. 50,000 India | 50,000 रुपये तक के बजट में ये हैं देश के टॉप -5 स्कूटर, जानें इनकी कीमत और खासियत

50,000 रुपये तक के बजट में ये हैं देश के टॉप -5 स्कूटर, जानें इनकी कीमत और खासियत

साल 2017-18 वित्त वर्ष भारतीय स्कूटर बाज़ार के लिए काफी अच्छा रहा था। आंकड़ों के मुताबिक साल 2017-18 में कुल 67.19 लाख स्कूटर्स की बिक्री हुई। Bajaj को छोड़कर लगभग हर टू-व्हीलर कंपनी बाज़ार में अपने अपने स्कूटर्स उतार चुके हैं। फिलहाल, स्कूटर सेगमेंट में Honda का दबदबा कायम है। लेकिन, बाकी कंपनियां भी अच्छा कारोबार कर रही हैं। अगर आप भी नया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट 50,000 रुपये तक का है तो हम आपको देश के टॉप-5 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

1- TVS Scooty Pep+

'स्कूटी' शब्द का प्रयोग सबसे पहले TVS ने ही किया था। इस लिस्ट में पहला स्कूटर TVS Scooty Pep+ का है। 90 के दशक से लेकर अब तक बीते कई सालों में इस स्कूटर के कई वेरिएंट्स आ चुके हैं। फिलहाल, ये TVS Scooty Pep+ नाम से बाज़ार में उपलब्ध है। TVS Scooty Pep+ में 87.8 सीसी का इंजन लगा है जो 4.93 बीएचपी का पावर और 5.8Nm का टॉर्क देता है। TVS Scooty Pep+ की एक्स-शोरूम कीमत 40.500 रुपये है।

2- Honda Navi

Honda Navi अपने लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में थी। Honda Navi का डिजाइन बाकी स्कूटर्स से हटकर है और इसे पसंद किए जाने की ये सबसे बड़ी वजह है। Honda Navi में स्कूटर और बाइक दोनों की ही खूबियां हैं। फिलहाल, Honda Navi की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। Honda Navi में 109.19 सीसी का इंजन लगा है जो 8 बीएचपी का अधिकतम पावर और 8.94Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Honda Navi की एक्स-शोरूम कीमत 42,784 रुपये है।

3- Honda Cliq

बीते सालों में स्कूटर्स के डिजाइन में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। Honda Cliq उसका एक बड़ा उदाहरण है। Honda Cliq का डिजाइन भी बाकियों से काफी अलग और फ्यूचरिस्टिक है। Honda Cliq का चौड़ा फ्लोरबोर्ड इसके लुक को अलग बनाता है। Honda Cliq में 110 सीसी इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Honda Dio और Honda Activa i में भी करती है। Honda Cliq की एक्स-शोरूम कीमत 43,995 रुपये है।

4- Honda Activa i

Honda Activa i का नाम देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है। Honda Activa i को सबसे ज्यादा महिलाएं पसंद करती हैं। Honda Activa i बीते कई सालों से इस सेगमेंट का लीडर बना हुआ है। Honda Activa i में 100 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी का पावर और 8.94Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Honda Activa i की एक्स-शोरूम कीमत 49,570 रुपये है।

5- Hero Maestro Edge

Hero Maestro Edge का नाम भी देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है। Hero Maestro Edge में भी कंपनी ने 100 सीसी इंजन लगाया है जो 8 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। Hero Maestro Edge की एक्स-शोरूम कीमत 49.900 रुपये रखी गई है।

Web Title: Top 5 scooter under Rs. 50,000 India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे