Highlights2018 Honda Africa Twin में 999 सीसी, पैरालल-ट्विन इंजन लगा है2018 Honda Africa Twin में लगा इंजन 87 बीएचपी का पावर और 93.1Nm का टॉर्क देता हैइस इंजन के साथ डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2018 Honda Africa Twin की बुकिंग शुरू कर दी है। ये बाइक लिमिटेड नंबर में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी इसलिए कंपनी इसके लिए सिर्फ 50 बुकिंग लेगी। 2018 Honda Africa Twin को कंपनी के किसी भी होंडा विंग वर्ल्ड डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। 2018 Honda Africa Twin की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.23 लाख रुपये रखी गई है। कुछ लकी ग्राहकों को MotoGP रेस लाइव देखने का मौका भी मिलेगा।
इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदुविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'हम 2018 Honda Africa Twin का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस बाइक में कई अपडेट किए गए हैं। ये बाइक एडवेंचर टुअरिंग को एक अलग मुकाम पर ले जाएगी। कुछ चुनिंदा लकी ग्राहकों को MotoGP रेस लाइव देखने का भी मौका मिलेगा।'
2018 Honda Africa Twin में कंपनी ने कई छोटे-मोटे बदलाव किए हैं। बाइक में नया lithium-ion बैटरी लगाई गई है। साथ ही बाइक के वजन को 2.3 किलोग्राम कम किया गया है। इस बाइक में चार राइडिंग मोड - टुअर, अर्बन, ग्रेवल और यूज़र दिए गए हैं।
2018 Honda Africa Twin में 999 सीसी, पैरालल-ट्विन इंजन लगा है जो 87 बीएचपी का पावर और 93.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
Web Title: Updated Honda Africa Twin Bookings Open; Priced At ₹ 13.23 Lakh