2018 Audi Q5 भारत में लॉन्च हुई, कीमत 53.25 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: January 18, 2018 02:58 PM2018-01-18T14:58:24+5:302018-01-18T14:59:18+5:30

2018 Audi Q5 का मुकाबला BMW X3, Mercedes-Benz GLC और Volvo XC60 से है।

2018 Audi Q5 launched at Rs 53.25 lakh | 2018 Audi Q5 भारत में लॉन्च हुई, कीमत 53.25 लाख रुपये से शुरू

2018 ऑडी क्यू5

जर्मन कार कंपनी Audi ने आज भारत में न्यू-जेनेरेशन Q5 को लॉन्च किया। 2018 Audi Q5 की शुरुआती कीमत 53.25 लाख रुपये रखी गई है। ये एसयूवी दो ट्रिम में उपलब्ध होगी। 2018 Audi Q5 के Technology ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 53.25 लाख रुपये और टॉप-एंड Premium Plus ट्रिम की कीमत 57.60 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल की तुलना में अब ये एसयूवी 3.81 लाख रुपये का इज़ाफा हुआ है वहीं, इसके टॉप-एंड ट्रिम की कीमत में 1.68 लाख रुपये का इज़ाफा हुआ है।

न्यू-जनेरेशन Audi Q5 में 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 190hp का पावर और 400Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसमें ऑल-4 व्हील ड्राइव और Quattro सिस्टम भी लगाया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये एसयूवी 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। साथ ही इस एसयूवी में 5 ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं जिसमें Standard, Comfort, Dynamic, Individual, Automatic और Off-Road नाम दिया गया है।

2018 Audi Q5 को Volkswagen के मशहूर MLB Evo प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये एसयूवी ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस में MMI सिस्टम और कार के टॉप-एंड ट्रिम में WiFi हॉटस्पॉट फीचर भी दिया गया है।

लोकल असेंबली का बावजूद 2018 Audi Q5 की कीमत अपने मुकाबले की गाड़ियों से ज्यादा है। 2018 Audi Q5 का मुकाबला BMW X3, Mercedes-Benz GLC और Volvo XC60 से है।

Web Title: 2018 Audi Q5 launched at Rs 53.25 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे