बाधा दौड़-400 मीटर के वर्ल्ड चैम्पियन और स्टार धावक निकोलस बेट की कार दुर्घटना में मौत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 8, 2018 19:25 IST2018-08-08T19:25:23+5:302018-08-08T19:25:23+5:30
बेट ने बीजिंग में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से हालांकि वह फार्म हासिल करने के लिये जूझते रहे।

निकोलस बेट (फोटो- AFP)
नैरोबी, आठ अगस्त: वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैम्पियन कीनियाई एथलीट निकोलस बेट की उनके घर के निकट कार दुर्घटना में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार 28 साल के बेट की मौत उनके शहर नौरोबी में ही हुई। वे एक दिन पहले ही नाइजीरिया में हुए कॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटे थे। निकोलस ने चीन में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। विश्व स्तर पर छोटी दूरी के रेस में गोल्ड जीतने वाले वह पहले कीनियाई धावक बने थे।
पुलिस अधिकारी पैट्रिक वाम्बानी ने कहा, 'उनकी कार एक अवरोधक से टकराकर पलट गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।'
मिली जानकारी के अनुसार निकोलस की मौत दुर्घटना स्थल पर ही तत्काल हो गई। बेट ने बीजिंग में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से हालांकि वह फार्म हासिल करने के लिये जूझते रहे। एथलेटिक्स सहित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने उनकी मौत पर दुख जताया है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।