World Athletics Championships: एमपी जबीर 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंचे, श्रीशंकर लॉन्ग जंप में चूके
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 28, 2019 13:02 IST2019-09-28T13:02:50+5:302019-09-28T13:02:50+5:30
MP Jabir: भारत के एमपी जबीर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में क्वॉलिफाई करने में सफल रहे, अय्यासामी चूके

एमी जबीर ने किया वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई
एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमपी जबीर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को दोहा में पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
वहीं 400 मीटर बाधा दौड़ में शामिल एक और भारतीय धारुन अय्यासामी आखिरी बाधा के बाद अपना संतुलन खो बैठे और सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे। वह 55.55 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में छठे स्थान पर रहे।
जबीर ने निकाला 49.62 सेकेंड का समय, अय्यासामी फिसले
जबीर अपनी हीट नंबर एक में तीसरे स्थान पर रहे और कुल मिलाकर 49.62 सेकेंड समय के साथ 400 मीटर बाधा दौड़ में 11वें स्थान पर रहते हुए शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में क्वॉलिफाई करने में सफल रहे। उन्होंने इस सीजन और अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला।
अय्यासामी ने अपनी आखिरी बाधा से टकराकर अपना कीमती समय गंवाया और 50.55 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में छठे और कुल मिलाकर 27वें स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए। हाल ही में चोट से उबरने वालए अय्यासामी ने इससे पहले 48.80 सेकेंड के साथ सीजन और अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था।
पांचों हीट के पहले चार और अगले चार सबसे तेज एथलीट 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं।
एम श्रीशंकर ऊंची कूद में चूके
वहीं एम श्रीशंकर ऊंची कूद के फाइनल में क्वॉलिफाई करने में असफल रहे। श्रीशंकर ने तीन कूद की क्वॉलिफिकेशन सीरीज में पहली बार 7.52 मीटर से शुरुआत करने के बाद 7.62 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक पहुंचे, लेकिन वह क्वॉलिफिकेशन के लिए जरूरी 8.15 मीटर से काफी दूर रह गए। वह अपने ग्रुप में 12वें और कुल मिलाकर 22वें स्थान पर रहे।