World Athletics Championships: भारत की 4x400m मिक्स्ड रिले टीम फाइनल में, किया 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 10:12 AM2019-09-29T10:12:31+5:302019-09-29T10:12:31+5:30

India 4x400m mixed relay team: भारत की 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच किया ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई

World Athletics Championships: India 4x400m mixed relay team seals Olympic berth after qualifying for final | World Athletics Championships: भारत की 4x400m मिक्स्ड रिले टीम फाइनल में, किया 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई

भारत की 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने किया ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई

Highlightsभारत की 4x400 मीटर रिले मिक्स्ड टीम ने ओलंपिक के लिए किया क्वॉलिफाईभारतीय टीम में शामिल थे-मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू और निर्मल नोहा टॉम

भारत की 4x400 मिक्स्ड रिले टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करते हुए इतिहास रच दिया। शनिवार को दोहा में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने अपने हीट में तीसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया। 

भारतीय रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू निर्मल नोहा टॉम ने हीट में 3:16.14 के साथ सीजन का  सर्वश्रेष्ठ का समय निकाला।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट (टॉप-8) स्वत: ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर जाते हैं। अनस पहली लैप में दौड़े, जिसके बाद विस्मया दौड़ीं, जिन्होंने शानदार दौड़ लगाते हुए दूसरी लैप में भारत को सबसे आगे कर दिया था। 

लेकिन जिसना मैथ्यू और निर्मला नोहा के बीच बैटन बदलते समय हुई गफलत ने उन्हें पीछे कर दिया, लेकिन आखिरकार टॉम ने जोरदार दौड़ लगाई और भारत तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।

दुती चंद पहले राउंड में बाहर, जबीर सेमीफाइनल में हारे

इससे पहले स्टार धाविका दुती चंद का वर्ल्ड चैंपियनशिप का  सफर 400 मीटर बाधा दौड़ के पहले ही दौर में खत्म हो गया, जबकि पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में एमपी जबीर सेमीफाइनल से बाहर हो गए। 

दुती ने महिलाओँ की 100 मीटर हीट में 11.48 का समय निकाला, जो इस सीजन में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे वह अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहीं और कुल 47 प्रतिभागियों के बीच 37वें स्थान पर रहीं।

वहीं पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल में सबसे आखिरी लेन में दौड़ते हुए जबीर हीट नंबर 3 में 49.71 सेकेंड के समय के साथ 16वें और 24 प्रतिभागियों के बीच कुल मिलाकर 16वें स्थान पर रहे। तीनों सेमीफाइनल की प्रत्येक हीट्स के टॉप-दो फिनिशर्स और अगले दो सबसे तेज धावक फाइनल में पहुंचे।

Web Title: World Athletics Championships: India 4x400m mixed relay team seals Olympic berth after qualifying for final

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे