मोहम्मद अनस ने किया वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई, हिमा दास ने दिलाया भारत को गोल्ड

By भाषा | Published: July 14, 2019 03:52 PM2019-07-14T15:52:54+5:302019-07-14T16:08:43+5:30

24 साल के अनस ने शनिवार रात को 45.21 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया वह पोलैंड के रजत पदक विजेता ओमेलको रफाल (46.19) से एक सेकेंड आगे रहे।

Mohammad Anas smashes 400m national record to qualify for World Championships | मोहम्मद अनस ने किया वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई, हिमा दास ने दिलाया भारत को गोल्ड

मोहम्मद अनस ने किया वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई, हिमा दास ने दिलाया भारत को गोल्ड

मोहम्मद अनस ने चेक गणराजय में चल रही क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष 400 मीटर स्पर्धा में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीता और विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वॉलिफाई किया, जबकि महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में हिमा दास ने दो हफ्तों से भी कम समय में तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

24 साल के अनस ने शनिवार रात को 45.21 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया वह पोलैंड के रजत पदक विजेता ओमेलको रफाल (46.19) से एक सेकेंड आगे रहे। अनस ने पिछले साल 45.24 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने इसे तोड़ते हुए 27 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच दोहा में चलने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वॉलिफाई किया। 

पुरुषों की 400 मीटर रेस के लिए विश्व चैम्पयनिशप क्वॉलिफाइंग समय 45.30 सेकेंड का था। महिलाओं की 200 मीटर रेस में हिमा ने 23.43 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता, उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकेंड का है। इस तरह 11 दिन के अंदर यह हिमा का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। 

साल की पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19 साल की असम की धाविका ने दो जुलाई को पोंजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 23.65 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने सात जुलाई को पोलैंड में ही हुई कुंटो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर स्पर्धा में 23.97 सेकेंड से दूसरा स्वर्ण पदक जीता। 

भारत के विपिन कासना, अभिषेक सिंह और देविंदर सिंह कांग ने पुरूष भाला फेंक फाइनल में क्रमश: 82.51 मीटर, 77.32 मीटर और 76.58 मीटर की दूरी से शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। 

पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने कांस्य जीतने के लिए 20.36 मीटर का थ्रो फेंका। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 20.75 मीटर का है। महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में वी के विस्मया ने 52.54 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रेस जीत ली। सरिताबेन गायकवाड़ 53.37 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं। 

इस बीच किर्गिस्तान के बिश्केक में अंतर्राष्ट्रीय स्मृति प्रतियोगिता में भारतीयों ने छह स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य भी जीता। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एम श्रीशंकर ने लंबी कूद स्पर्धा में 7.97 मीटर की कूद से जीत दर्ज की। अर्चना 100 मीटर (11.74 सेकेंड) में, हर्ष कुमार 400 मीटर (46.76 सेकेंड) में, लिली दास 1500 मीटर (4:19.05) में, भाला फेंक में साहिल सिलवाल (78.50 मीटर) और महिलाओं की 4x100 रिले टीम (45.81 सेकेंड) स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। राहुल (1500 मीटर; 3:50.69), जिस्ना मैथ्यू (400 मीटर, 53.76) और गजानंद मिस्त्री (400 मीटर, 47.23) ने रजत पदक जीते जबकि रोहित यादव ने भाला फेंक (73.33 मीटर) में कांस्य पदक जीता।

Web Title: Mohammad Anas smashes 400m national record to qualify for World Championships

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे