कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित, IOC को होगा करोड़ों डॉलर का नुकसान

By भाषा | Updated: April 29, 2020 21:39 IST2020-04-29T21:39:36+5:302020-04-29T21:39:36+5:30

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि तोक्यो खेलों के स्थगित होने के कारण इन खेलों में आईओसी को करोड़ों डॉलर का नुकसान होने जा रहा है...

IOC PRESIDENT BACH WRITES TO OLYMPIC MOVEMENT: OLYMPISM AND CORONA | कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित, IOC को होगा करोड़ों डॉलर का नुकसान

कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित, IOC को होगा करोड़ों डॉलर का नुकसान

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 तक स्थगित करने से आईओसी को करोड़ों डॉलर का नुकसान होगा।

जर्मनी के पूर्व ओलंपियन बाक ने ओलंपिक अभियान को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमें पहले ही पता है कि हमें खेलों को स्थगित करने के कारण करोड़ों अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना होगा।’’

बाक ने कहा कि आईओसी टोक्यो के प्रति अपनी वित्तीय जिम्मेदारी को पूरा करेगा लेकिन इसमें संभवत: कटौती की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें साथ ही स्थगित हो चुके खेलों को हमारे द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सभी सेवाओं पर गौर करना होगा और उनकी समीक्षा करनी होगी। आईओसी स्थगित हो चुके इन खेलों के संचालन के अपने हिस्से के कार्य और खर्चे के हिस्से के लिए जिम्मेदार बना रहेगा।’’

आईओसी के पास लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर की धनराशि रिजर्व के तौर पर है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था लेकिन आईओसी ने एतिहासिक फैसला करते हुए इन खेलों को 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक स्थगित कर दिया।

टोक्यो खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस महामारी को एक साल के भीतर नियंत्रित नहीं किया गया तो खेलों को दोबारा स्थगित नहीं किया जाएगा और ये रद्द हो जाएंगे।

Web Title: IOC PRESIDENT BACH WRITES TO OLYMPIC MOVEMENT: OLYMPISM AND CORONA

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे