कोरोना संकट से निपटने के लिए देश की मदद, कुश्ती महासंघ ने 11 लाख, साइ ने किए 76 लाख रुपये दान

By भाषा | Published: March 30, 2020 09:22 PM2020-03-30T21:22:48+5:302020-03-30T21:22:48+5:30

भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है, जो करीब 76 लाख रुपये है। महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत के फाइनल तक पहुंचने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने दो लाख रुपये दिये हैं। 

indian wrestling federation, sai donates for fight against COVID-19 | कोरोना संकट से निपटने के लिए देश की मदद, कुश्ती महासंघ ने 11 लाख, साइ ने किए 76 लाख रुपये दान

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश की मदद, कुश्ती महासंघ ने 11 लाख, साइ ने किए 76 लाख रुपये दान

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महासंघ की ओर से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपये देने की घोषणा की है, जबकि क्रिकेटर पूनम यादव ने दो लाख रुपये दिये। 

भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है, जो करीब 76 लाख रुपये है। महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत के फाइनल तक पहुंचने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने दो लाख रुपये दिये हैं। 

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘मैं प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रही हूं। उम्मीद है कि सभी अपना योगदान देंगे। सभी सुरक्षित रहें।’’ 

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की ओर से बृज भूषण ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया। वहीं वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 रूपये देने की घोषणा की।

Web Title: indian wrestling federation, sai donates for fight against COVID-19

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे