Coronavirus: ओलंपिक से पीछे हटा कनाडा, भारत किसी भी फैसले से पहले करेगा एक महीने इंतजार

By भाषा | Updated: March 23, 2020 12:39 IST2020-03-23T12:39:45+5:302020-03-23T12:39:45+5:30

आईओए सचिव राजीव मेहता ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं।

Coronavirus: India To Wait For A Month Before Making Any Decision On Olympic Participation | Coronavirus: ओलंपिक से पीछे हटा कनाडा, भारत किसी भी फैसले से पहले करेगा एक महीने इंतजार

Coronavirus: ओलंपिक से पीछे हटा कनाडा, भारत किसी भी फैसले से पहले करेगा एक महीने इंतजार

कोविड 19 के चलते कनाडा के ओलंपिक खेलों से पीछे हटने के बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक में देश की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले कम से कम एक महीने इंतजार करेंगे। 

आईओए सचिव राजीव मेहता ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा ,‘‘हम चार से पांच सप्ताह इंतजार करेंगे और उसके बाद आईओसी तथा खेल मंत्रालय से मशविरे के बाद ही कोई फैसला लेंगे। दूसरे देशों की तुलना में भारत में हालात उतने बुरे नहीं है।’’ 

जुलाई अगस्त में ओलंपिक का होना अब मुश्किल लग रहा है क्योंकि आईओसी ने स्वीकार किया है कि वह खेलों को स्थगित करने के विकल्प पर विचार कर रही हैऔर चार सप्ताह के भीतर इस पर फैसला लिया जायेगा।

Web Title: Coronavirus: India To Wait For A Month Before Making Any Decision On Olympic Participation

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे