भारत के सबसे उम्रदराज एशियाई ब्रिज चैंपियन अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित

By भाषा | Updated: May 20, 2020 21:10 IST2020-05-20T21:10:55+5:302020-05-20T21:10:55+5:30

ब्रिज महासंघ ने इन दोनों के पास एक फॉर्म भेजा है और उसे दो दिन में भरकर भेजने के लिये कहा है...

Bridge Federation nominates Pranab Bardhan and Shibnath Sarkar for Arjuna awards | भारत के सबसे उम्रदराज एशियाई ब्रिज चैंपियन अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित

भारत के सबसे उम्रदराज एशियाई ब्रिज चैंपियन अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित

शिबनाथ सरकार और प्रणब बर्धन की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को भारतीय ब्रिज महासंघ ने प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया है। बर्धन और सरकार ने जकार्ता एशियाई खेलों की ब्रिज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। बर्धन (अभी 62 साल) भारत के सबसे उम्रदराज एशियाई चैंपियन बने थे।

बर्धन ने कहा, ‘‘गलती से पिछले साल हमारे नामों का नामांकन नहीं हो पाया था और यह हमारे लिये लंबा इंतजार रहा। उम्मीद है कि हमें इस साल यह पुरस्कार मिलेगा जिससे देश में इस खेल को नयी दिशा मिलेगी।’’

ब्रिज महासंघ ने इन दोनों के पास एक फॉर्म भेजा है और उसे दो दिन में भरकर भेजने के लिये कहा है। नामांकन की अंतिम तिथि तीन जून है। बर्धन और भादुड़ी पिछले दो दशक से भी अधिक समय से ब्रिज खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पूरा जीवन इस खेल का समर्पित रहा है। लोग पहले ताश का खेल खेलने के लिये हमारी खिल्ली उड़ाते थे लेकिन 2018 में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक ने सभी का नजरिया बदल दिया है।’’

Web Title: Bridge Federation nominates Pranab Bardhan and Shibnath Sarkar for Arjuna awards

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे