कोरोना संक्रमण के बीच खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 15 जुलाई से शुरू होगी ये चैंपियनशिप
By भाषा | Updated: April 8, 2020 20:59 IST2020-04-08T20:59:15+5:302020-04-08T20:59:15+5:30
पहले यह चैम्पियनशिप छह से 15 अगस्त 2021 के बीच होनी थी लेकिन अब संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद नयी तारीखों को मंजूरी दे दी गई है।

कोरोना संक्रमण के बीच खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 15 जुलाई से शुरू होगी ये चैंपियनशिप
अगले साल यूजीनी में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अब 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच होगी ताकि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से टकराव से बचा जा सके।
विश्व एथलेटिक्स ने पिछले महीने ही टूर्नामेंट 2022 में कराने की घोषणा की थी क्योंकि टोक्यो ओलंपिककोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 में खेले जायेंगे।
विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्व एथलेटिक्स परिषद ने इस सप्ताह संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद नयी तारीखों को मंजूरी दे दी। इन नयी तारीखों से विश्व चैम्पियनशिप बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और म्युनिख में यूरोपीय चैम्पियनशिप से टकराव से बच जायेगी।’’ पहले यह चैम्पियनशिप छह से 15 अगस्त 2021 के बीच होनी थी।