एशियन गेम्स: मंजीत सिंह ने रचा इतिहास, भारत को 36 साल बाद 800 मीटर रेस में दिलाया गोल्ड

By विनीत कुमार | Published: August 28, 2018 06:41 PM2018-08-28T18:41:43+5:302018-08-28T18:51:49+5:30

1962 के एशियन गेम्स में मिल्खा सिंह और मक्खन सिंह के बाद ये पहली बार है जब ट्रैक एक फील्ड में भारत के दो एथलीटों ने एक ही स्पर्धा में दो मेडल जीते हैं।

asian games manjit singh wins 9th gold for india in 800 meter race Jinson Johnson takes silver | एशियन गेम्स: मंजीत सिंह ने रचा इतिहास, भारत को 36 साल बाद 800 मीटर रेस में दिलाया गोल्ड

मंजीत सिंह (फोटो-एएफपी)

जकार्ता/इंडोनेशिया: भारत के मंजीत सिंह ने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए पुरुषों के 800 मीटर का गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसी स्पर्धा में जिनसन जॉनसन ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इस रेस में जॉनसन से पहले से ही बड़ी उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन मंजीत ने सभी को चौंकाते हुए पहला स्थान हासिल किया।

मंजीत ने 1.46.15 का समय लेते हुए दौड़ पूरी की। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जॉनसन ने 1.46.35 का समय निकाला। स्पर्धा का ब्रॉन्ज कतर के नाम रहा। अब्दला अबुबाकर ने 1.46.38 का समय लिया।


1962 में हुए एशियन गेम्स में मिल्खा सिंह और मक्खन सिंह के बाद ये पहली बार है जब ट्रैक एक फील्ड में भारत के दो एथलीटों ने एक ही स्पर्धा में दो मेडल जीते हैं। साथ ही एशियन गेम्स में 1982 के बाद पहली बार 800 मीटर स्पर्धा में भारत की झोली में गोल्ड मेडल आया है। 36 साल पहले दिल्ली में हुए एशियन गेम्स में चार्ल्स बोरोमियो ने 800 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, 2002 के एशियन गेम्स में केएम बिनु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 

दूसरी ओर महिलाओं के 200 मीटर रेस में भारत के लिए मिलीजुली खबर हैं। जहां एक ओर दुती चंद ने सेमीफाइनल-1 में पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्लॉलिफाई किया। वहीं, हिमा दास 200 मीटर के दूसरे सेमीफाइनल में डिसक्वॉलिफाई हो गईं। हिमा गन शॉट की आवाज से पहले ही दौड़ने के लिए निकल गई थीं और इस वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।

Web Title: asian games manjit singh wins 9th gold for india in 800 meter race Jinson Johnson takes silver

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे