लाइव न्यूज़ :

अरपिंदर सिंह ने IAAF कॉन्टिनेंटल कप में मेडल जीत रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा रहे छठे स्थान पर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 10, 2018 13:13 IST

Arpinder Singh: ट्रिपल जंपर अरपिंदर सिंह आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

Open in App

ओसत्रावा, 10 सितंबर:  ट्रिपल जंपर अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ (IAAF) कॉन्टिनेंटल कप में मेडल जीतने वाला पहला भारतीय बनते हुए नया इतिहास रच दिया है। अरपिंदर ने ये कमाल रविवार को कॉन्टिनेंटल कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए किया। हालांकि स्टार जैवलिन थ्रोअर अपेक्षानुरूप प्रदर्शन कर पाने में असफल रहे और अपने इवेंट में छठे स्थान पर रहे। 

हाल ही में इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरपिंदर ने ट्रिपल जंप इवेंट में चार पुरुषों वाले सेमीफाइनल में अपने पहले तीन प्रयासों में 16.59 मीटर ऊंची छलांग लगाई। लेकिन अपने अगले प्रयास में वह 16.33 मीटर की छलांग लगा सके और दो पुरुषों वाले फाइनल इवेंट में पहुंचने से चूक गए, हालांकि उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

25 वर्षीय अरपिंदर सिंह चार सालों में एक बार आयोजित होने वाले कॉन्टिनेंटल कप में एशिया-पैसेफिक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने जकार्ता एशियन गेम्स में 16.77 मीटर की छलांग लगाते हुए गोल्ड जीता था जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17.17 मीटर की छलांग है जो उन्होंने 2014 में लगाई थी। 

अरपिंदर से पहले तक किसी भी भारतीय ने कॉन्टिनेंटल कप में मेडल नहीं जीता है, जिसे 2010 से पहले IAAF वर्ल्ड कप नाम से जाना जाता था। इस कप में पुरुषों और महिलाओं के 36 इवेंट्स में दुनिया के चार क्षेत्रों यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और एशिया-पैसेफिक में से प्रत्येक क्षेत्र के टॉप दो एथलीट हिस्सा ले रहे थे। 

ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल गत ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के क्रिस्चियन टेलर ने 17.59 मीटर की छलांग लगाते हुए जीता, जो अरपिंदर के प्रयास से एक मीटर ज्यादा था। 

पुरुषों के जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में गत कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा आठ पुरुषों वाले फाइनल में तीन प्रयासों में 80.24 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर छठे स्थान पर रहे। 

वहीं एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जिनसन जॉनसन 1500 मीटर पुरुषों की रेस में 3 मिनट 41.72 सेकेंड का समय निकालते हुए छठे स्थान पर रहे। जॉनसन ने 800 मीटर रेस में भी हिस्सा लिया था लेकिन सातवें स्थान पर रहे थे।  

टॅग्स :एथलेटिक्सनीरज चोपड़ा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

विश्वसिलेसिया डायमंड लीगः 365 दिन बाद आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को मुकाबला

भारतOstrava Golden Spike 2025: 85.29 मीटर थ्रो?, गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार उतरे और जीता गोल्ड

एथलेटिक्स अधिक खबरें

एथलेटिक्सटोक्यो ओलंपिकः पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी दी बधाइयां, जानिए अन्य लोगों ने क्या कहा

एथलेटिक्सMirabai Chanu ने रच दिया इतिहास, वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली ओलंपियन!

एथलेटिक्सपोल वॉल्टर डुप्लांटिस ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सर्जेइ बुबका का 26 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

एथलेटिक्सआईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कर दिया साफ, टोक्यो ओलंपिक के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता

एथलेटिक्सपहलवान दीपक पूनिया को हॉस्पिटल से छुट्टी, घर में पृथक रहने की सलाह