कोरोना का असर: अर्जेंटीना का फुटबॉल सत्र समाप्त, फैंस को हाथ लगी निराशा

By भाषा | Updated: April 28, 2020 13:53 IST2020-04-28T13:53:39+5:302020-04-28T13:53:39+5:30

कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप हैं। अर्जेंटीना फुटबॉल पर भी इसकी मार पड़ी है...

Argentine Football Association End Interrupted 2019-20 Season, No Relegation Policy Applied | कोरोना का असर: अर्जेंटीना का फुटबॉल सत्र समाप्त, फैंस को हाथ लगी निराशा

कोरोना का असर: अर्जेंटीना का फुटबॉल सत्र समाप्त, फैंस को हाथ लगी निराशा

अर्जेंटीनी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष क्लाडियो टैपिया ने कहा कि वह 2019-20 सत्र को समाप्त करने जा रहे हैं जो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से बाधित है।

टैपिया ने स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट को समाप्त करने जा रहे हैं ताकि हम अगले साल होने वाली महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करने वाली टीमों की घोषणा कर सकें।’’

अर्जेंटीनी फुटबॉल संघ ने इसके साथ ही कहा कि इस बार किसी भी टीम को निचले डिवीजन में नहीं खिसकाया जाएगा क्योंकि महामारी के कारण सत्र पूरा नहीं हो पाया था। इसका मतलब है कि जिमनासिया क्लब शीर्ष डिवीजन में बना रहेगा।

डियगो माराडोना इस क्लब के कोच हैं लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनके क्लब पर निचले डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा था। बोका जूनियर ने मार्च में जिमनासिया पर 1-0 की जीत से पहले ही लीग चैंपियनशिप अपने नाम कर दी थी।

कोपा सुपरलिगा में हालांकि केवल एक दौर के मैच हो पाये थे और उसे समाप्त घोषित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट मई तक चलना था। अर्जेंटीना में 20 मार्च से लॉकडाउन है।

Web Title: Argentine Football Association End Interrupted 2019-20 Season, No Relegation Policy Applied

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे