दक्षिण अफ्रीका में सोवेतो छात्र प्रदर्शनों की याद में युवा दिवस मनाया गया

By भाषा | Updated: June 16, 2021 19:47 IST2021-06-16T19:47:36+5:302021-06-16T19:47:36+5:30

Youth Day celebrated in South Africa in memory of Soweto student demonstrations | दक्षिण अफ्रीका में सोवेतो छात्र प्रदर्शनों की याद में युवा दिवस मनाया गया

दक्षिण अफ्रीका में सोवेतो छात्र प्रदर्शनों की याद में युवा दिवस मनाया गया

जोहानिसबर्ग, 16 जून (एपी) दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद, नस्लवादी सरकार और अल्पसंख्यकों के शासन के अंत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सोवेतो छात्र प्रदर्शनों की 45वीं वर्षगांठ पर बुधवार को युवा दिवस मनाया गया।

16 जून 1976 को हजारों काले छात्रों ने स्कूलों में डचों की भाषा आफ्रीकान्स थोपे जाने के खिलाफ जोहानिसबर्ग के सोवेतो में प्रदर्शन किए थे। पुलिस ने हिंसा का जवाब दिया, जिसमें 100 से अधिक छात्रों की मौत हो गई।

साल 1994 में जब दक्षिण अफ्रीका में बहुसंख्यकों का शासन आया और नेल्सन मंडेला को राष्ट्रपति चुना गया तो उनकी सरकार ने छात्र प्रदर्शनों के सम्मान में 16 जून को युवा दिवस मनाने की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Day celebrated in South Africa in memory of Soweto student demonstrations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे