तुर्की में कश्मीर पर बनाया गया वीडियो, अप्रत्यक्ष रूप से भारत की नकारात्मक छवि दिखाने पर विवाद

By पल्लवी कुमारी | Published: August 26, 2020 09:24 PM2020-08-26T21:24:09+5:302020-08-26T21:24:09+5:30

हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोआन से मुलाकात की थी। जिसके बाद आमिर खान की संघ सहित देश के कई नेताओं ने आलोचना की थी। आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं।

You tube Video on Kashmir released from Turkey comment on against India! | तुर्की में कश्मीर पर बनाया गया वीडियो, अप्रत्यक्ष रूप से भारत की नकारात्मक छवि दिखाने पर विवाद

जम्मू-कश्मीर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतुर्की में जारी वीडियो में कश्मीर को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वीडियो में 'नरसंहार', 'अंतहीन अत्याचार' और 'मौत' जैसे शब्दों का बराबर इस्तेमाल किया गया है।तुर्की के राष्ट्रपति रेजप तय्यब एर्दोआं ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कश्मीर पर तुर्की के समर्थन का आश्वासन भी दिया था।

इस्तांबुल: पाकिस्तान का दोस्त और भारत का विरोधी तुर्की एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार तुर्की की एक आर्टिस्ट ने जम्मू-कश्मीर पर एक वीडियो बनाया है, जिसमें कश्मीर के हालात को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोआन से मुलाकात की थी। जिसको लेकर तुर्की और आमिर खान दोनों चर्चा में थे। अभिनेता आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक तुर्की आर्टिस्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर यूट्यूब पर पोस्ट किया गया वीडियो 3 मिनट 15 सेकंड का है। वीडियो में जो गाना बज रहा है उसे एक सॉन्ग-राइटर Turgay Evren ने लिखा है। गाने के बोल हैं- Kashmir is my name (कश्मीर मेरा नाम है।)  इस वीडियो को 11 जून 2020 को रिलीज किया गया था। 

गाने में 'नरसंहार', 'अंतहीन अत्याचार' और 'मौत' जैसे शब्दों का बराबर इस्तेमाल किया गया है। इस गाने को अबतक चार लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो पर लाइक्स 4.3 हजार और डिस्लाइक 1.93 लाख से ज्यादा है। 

बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेजप तय्यब एर्दोआं ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की थी। तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत का विरोध किया था। इतना ही नहीं तुर्की ने भारत के खिलाफ बोल रहे पाकिस्तान के हर बात का समर्थन भी किया था। तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि भारत में कोरोना काल में कश्मीरियों पर अत्याचार किया जा रहा है। 

तुर्की के राष्ट्रपति रेजप तय्यब एर्दोआं ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कश्मीर पर तुर्की के समर्थन का आश्वासन भी दिया था।

Web Title: You tube Video on Kashmir released from Turkey comment on against India!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे