शिंजो आबे की जगह लेंगे योशिहिदो सुगा! भावी जापानी प्रधानमंत्री बोले- कूटनीति के मामले में मुझे संभवत: मदद की जरूरत होगी

By भाषा | Published: September 12, 2020 08:24 PM2020-09-12T20:24:55+5:302020-09-12T20:24:55+5:30

उल्लेखनीय कि अगस्त महीने के अंत में आबे ने स्वास्थ्य कारणों से प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषण की थी। वह दिसंबर 2012 से ही देश के प्रधानमंत्री पद संभाल रहे हैं। सुगा इस समय मुख्य कैबिनेट सचिव के पद पर कार्यरत हैं और सोमवार होने वाले पार्टी चुनाव में उनके जीतने की उम्मीद है।

Yoshihido Suga replace Shinzo Abe future Japanese Prime Minister probably need help matter diplomacy | शिंजो आबे की जगह लेंगे योशिहिदो सुगा! भावी जापानी प्रधानमंत्री बोले- कूटनीति के मामले में मुझे संभवत: मदद की जरूरत होगी

सुगा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आबे के नेतृत्व में कूटनीति शानदार रहा है।

Highlightsराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे नेताओं से व्यक्तिगत संबंध नहीं होने की वजह से शीर्ष पद ग्रहण करने के बाद उन्हें आबे की मदद की जरूरत पड़ेगी।संसद में प्रधानमंत्री के लिए मतदान होगा और पार्टी का बहुमत होने की वजह से सुगा का इस पद पर काबिज होना तय माना जा रहा है।जापान की नीति में निरंतरता और स्थिरता लेकर आए है एवं देश का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बढ़ाया।

तोक्योः जापान के संभावित प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री का पद छोड़ने जा रहे शिंजो आबे की तरह कूटनीतिक कुशलता की कमी और आबे की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे नेताओं से व्यक्तिगत संबंध नहीं होने की वजह से शीर्ष पद ग्रहण करने के बाद उन्हें आबे की मदद की जरूरत पड़ेगी।

उल्लेखनीय कि अगस्त महीने के अंत में आबे ने स्वास्थ्य कारणों से प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषण की थी। वह दिसंबर 2012 से ही देश के प्रधानमंत्री पद संभाल रहे हैं। सुगा इस समय मुख्य कैबिनेट सचिव के पद पर कार्यरत हैं और सोमवार होने वाले पार्टी चुनाव में उनके जीतने की उम्मीद है।

इसके बाद बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री के लिए मतदान होगा और पार्टी का बहुमत होने की वजह से सुगा का इस पद पर काबिज होना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आबे ने अपने कार्यकाल में 80 विदेश यात्राएं की हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने जापान की नीति में निरंतरता और स्थिरता लेकर आए है एवं देश का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बढ़ाया।

खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्यक्तिगत मित्रता। सुगा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आबे के नेतृत्व में कूटनीति शानदार रहा है। मैं उसका मुकाबला नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि एक कूटनीतिक रुख है जिसके अनुरूप मैं हूं और मैं अपनी शैली पर कार्य करता रहूंगा लेकिन निश्चित रूप से मैं आबे के साथ परमार्श करूंगा।’’ उल्लेखनीय है कि सुगा के साथ पूर्व रक्षामंत्री शीबेरु इशिबा और पूर्व विदेशमंत्री फुमिया किशिदा भी प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में हैं। 

Web Title: Yoshihido Suga replace Shinzo Abe future Japanese Prime Minister probably need help matter diplomacy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे