Yevgeny Prigozhin: वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का वीडियो सामने आया, देखें अफ्रीका में तैनाती से पहले सैनिकों से क्या कहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2023 09:45 PM2023-07-20T21:45:28+5:302023-07-20T21:47:17+5:30

Yevgeny Prigozhin: प्रिगोझिन की वैग्नर निजी सेना कंपनी से संबंधित मैसेजिंग ऐप चैनलों ने कहा कि उन्होंने बेलारूस में एक क्षेत्र शिविर में सैनिकों को संबोधित किया और एक वीडियो जारी किया।

Yevgeny Prigozhin Wagner boss says activities to continue in Africa see what he told soldiers before deployment in Africa | Yevgeny Prigozhin: वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का वीडियो सामने आया, देखें अफ्रीका में तैनाती से पहले सैनिकों से क्या कहा...

file photo

Highlightsबेलारूस में अपने सैन्य प्रशिक्षण के लिए कुछ समय बिताना होगा।हम सम्मान के साथ लड़े। हमले रूस के लिए काफी कुछ किया है। बेलारूस की धरती पर आपका स्वागत है।

Yevgeny Prigozhin: रूस की निजी सेना वैग्नर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का बुधवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने सैनिकों को यह कहता दिख रहा है कि अफ्रीका में तैनाती से पहले उन्हें बेलारूस में अपने सैन्य प्रशिक्षण के लिए कुछ समय बिताना होगा।

पिछले महीने प्रिगोझिन के नेतृत्व में रूस की निजी सेना ने संक्षिप्त बगावत कर दी थी। प्रिगोझिन की वैग्नर निजी सेना कंपनी से संबंधित मैसेजिंग ऐप चैनलों ने कहा कि उन्होंने बेलारूस में एक क्षेत्र शिविर में सैनिकों को संबोधित किया और एक वीडियो जारी किया। शाम के समय तैयार किए गए इस वीडियो में दृश्य धुंधले कर दिए गए हैं ।

इसमें उसकी छाया नजर आती है और उसकी गंभीर आवाज को स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है। वीडियो में प्रिगोझिन कहता है, ‘‘स्वागत है आप सभी का। आप सभी का स्वागत कर मुझे खुशी हो रही है। बेलारूस की धरती पर आपका स्वागत है।’’ प्रिगोझिन ने कहा, ‘‘हम सम्मान के साथ लड़े। हमले रूस के लिए काफी कुछ किया है।’’

प्रिगोझिन की बगावत ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 23 साल के शासन के लिए बहुत ही गंभीर खतरा पैदा कर दिया था। यह बगावत हालांकि संक्षिप्त थी। नए वीडियो में भी प्रिगोझिन ने यूक्रेन में लड़ाई के फैसले की आलोचना की। वीडियो की प्रामाणिकता की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी। उसने कहा, ‘‘आज जो भी कुछ सीमा पर हो रहा है वह शर्मिंदगी की बात है जिसमें हमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए।’’

उसने कहा कि वैग्नर सेना भविष्य में यूक्रेन लौट सकती है। प्रिगोझिन ने वीडियो में कहा, ‘‘हम विशेष सैन्य अभियान में तभी लौट सकते हैं जब हमें महसूस होगा कि जो हम करेंगे, वह हमारी शर्मिंदगी का कारण नहीं बनेगा।’’ उसने कहा, ‘‘हमें अभी इंतजार करने की जरूरत है।’’

प्रिगोझिन ने कहा, ‘‘इसलिए यह फैसला किया गया है कि हम अभी कुछ समय बेलारूस में बिताएंगे। इस दौरान हम बेलारूस की सेना को दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर सेना बनाएंगे। हम प्रशिक्षित करेंगे, अपने स्तर को बढ़ाएंगे और फिर अफ्रीका की नयी यात्रा पर जाएंगे।’’

Web Title: Yevgeny Prigozhin Wagner boss says activities to continue in Africa see what he told soldiers before deployment in Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे