दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में बनकर तैयार, पेरिस के एफिल टॉवर से है 56 मीटर ऊंचा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 12, 2018 09:23 AM2018-02-12T09:23:29+5:302018-02-12T09:59:42+5:30

ये होटल दुनिया के सबसे ऊंचे होटलों के मामले में पहले पायदान पर है। इस होटल की ऊंचाई 356 मीटर है जिसमें कुल 75 मंजिले हैं।

The world's tallest hotel is set in Dubai, 56 meters high from Paris's Eiffel Tower | दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में बनकर तैयार, पेरिस के एफिल टॉवर से है 56 मीटर ऊंचा

दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में बनकर तैयार, पेरिस के एफिल टॉवर से है 56 मीटर ऊंचा

गंगनचुंबी इमारतों के मामले में दुबई पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है लेकिन अब दुनिया के सात अजूबों में शुमार पेरिस के गगनचुंबी एफिल टॉवर से भी 56 मीटर ऊंचा होटल गेवोरा दुबई में बनकर तैयार हो चुका है। ये होटल सोमवार (12 फरवरी) से खुल जाएगा। इस होटल की खासियत जानकर आपको हैरानी होगी की ये होटल दुनिया के सबसे ऊंचे होटलों के मामले में पहले पायदान पर है। इस होटल की ऊंचाई 356 मीटर है जिसमें कुल 75 मंजिले हैं।

सबसे ऊंचे होटलों में शुमार जेडब्ल्यू मैरिएट मार्किस की ऊंचाई होटल गोवेरा से एक मीटर कम है। दुबई पूरी दुनिया में अपनी ऊंची इमारतों के लिए अक्सर चर्चा में रहता है, जिनमें बुर्ज खलीफा का नाम सबसे पहले आता है।

गेवोरा सोमवार से मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा। इसमें 528 आलीशान कमरे दिए गए हैं, जबकि ऊंचाई के मामले में दुनिया की दूसरे सबसे ऊंचे मार्किस होटल में 1608 कमरे हैं। होटल गोवेरा में चार रेस्टोरेंट, ओपन एयर पूल और हेल्थ क्लब की सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है। जबकि 71वीं मंजिल पर लोग स्पा का लुत्फ उठा सकेंगे। 

Web Title: The world's tallest hotel is set in Dubai, 56 meters high from Paris's Eiffel Tower

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे