कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले दुनिया के पहले पुरुष की मौत, तीन दशक से कर रहे थे समाजसेवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2021 14:35 IST2021-05-26T14:35:18+5:302021-05-26T14:35:18+5:30

वैश्विक स्तर पर विलियम शेक्सपियर ने पिछले साल आठ दिसंबर को खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने ब्रिटेन के कोवेंट्री अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले वे दुनिया के पहले पुरुष थे।

worlds first man to get covid 19 vaccine dies in uk | कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले दुनिया के पहले पुरुष की मौत, तीन दशक से कर रहे थे समाजसेवा

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले दुनिया के पहले पुरुष थे विलियम81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस करीब तीन दशकों तक समाजसेवा से जुड़े रहे विलियम

कोरोना महामारी ने बहुत से लोगों को हमसे छीन लिया है। इन्हीं में से एक हैं विलियम शेक्सपियर। विलियम ने 81 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। ब्रिटेन में रहने वाले पेंशनर विलियम ने दुनिया में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले पुरुष थे। 

वैश्विक स्तर पर विलियम शेक्सपियर ने पिछले साल आठ दिसंबर को खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने ब्रिटेन के कोवेंट्री अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले वे दुनिया के पहले पुरुष थे। उनसे कुछ मिनट पहले ही 91 साल की महिला मार्गरेट कीनन ने पहली डोज लगावाई थी। 

तीन दशक तक की समाजसेवा

उन्होंने करीब तीन दशक तक उन्होंने समाज सेवा की थी। वे सुप्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस के भी कर्मचारी रहे। उनके एक करीबी के मुताबिक, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि कोविड वैक्सीन लगवाना होगी। परिवार के मुताबिक, वे किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे। 

फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन लगवाई थी

विलियम ने आखिरी सांस भी उसी अस्पताल में ली जिसमें उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी। उन्हें कोरोना से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन लगाई गई थी। उनकी दोस्त जेन इनस ने बताया कि उनका निधन गुरुवार को ही हो गया था। 

Web Title: worlds first man to get covid 19 vaccine dies in uk

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे