लाइव न्यूज़ :

नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बना चीन, इस कंपनी ने किया है तैयार

By विनीत कुमार | Updated: September 5, 2022 12:17 IST

चीन ने दुनिया के पहले ऐसे कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, जिसमें इंजेक्शन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होगा। इसे सांसों के जरिए किसी भी शख्स के शरीर में पहुंचाया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देसांस के जरिए कोविड वैक्सीन देने को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बना चीन।वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जा सकेगा, तियानजिन के कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक ने बनाई है वैक्सीन।टीके को मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हांगकांग में 14.5% तक का उछाल आ गया।

बीजिंग: चीन इंजेक्शन की बजाय सांसों द्वारा दिए जाने वाले कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस कोविड टीके को तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा बनाया गया है। टीके को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में हांगकांग में सोमवार सुबह 14.5% तक का उछाल आ गया।

कंपनी ने रविवार को हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में कहा कि चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने कैनसिनो के Ad5-nCoV को बूस्टर वैक्सीन के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

वैक्सीन कैनसिनो की एक शॉट वाली कोविड दवा का एक नया संस्करण है। एक इंजेक्शन वाले इस वैक्सीन का मार्च 2020 में मानवों पर परीक्षण शुरू हुआ था। उस समय भी ऐसा करने वाली ये दुनिया की पहली कंपनी थी। फरवरी 2021 में इसे लगाने की मंजूरी के बाद से कंपनी के वैक्सीन को चीन, मैक्सिको, पाकिस्तान, मलेशिया और हंगरी में इस्तेमाल किया गया है। 

कैनसिनो का पहला वन-शॉट वैक्सीन कोविड -19 लक्षणों को रोकने में 66% और गंभीर बीमारी के खिलाफ 91% प्रभावी पाया गया था। हालांकि यह चीन के बाहर उपयोग में सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड और सिनोफार्म ग्रुप कंपनी के टीकों से पीछे था। चीन द्वारा दुनिया के कई देशों में भेजी गई 770 मिलियन खुराक में से अधिकांश इन दो कंपनियों से थे।

भारत में भी इंट्रानेजल कोविड 19 वैक्सीन को लेकर ट्रायल जारी हैं। भारत बायोटेक ने इसे तैयार किया है और इसके ट्रायल लगभग पूरे हो चुके हैं। जानकार मानते हैं कि नेजल वैक्सीन कोविड को खत्म करने में ज्यादा कारगर साबित होंगे। यह खासकर वायरस की ट्रांसमिशन चेन को रोकने में काफी मददगार साबित होगा क्योंकि इसे नाक से दिया जाएगा। यह सुई रहित होगी तो कई लोग जो इंजेक्शन से डरते हैं, वे भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

चीन में अभी भी कोरोना का प्रकोप

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत चीन में अभी भी कई जगहों पर लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है। इसी महीने की शुरुआत में चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगदू में लॉकडाउन लगाया गया, जिसके चलते दो करोड़ से अधिक लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर के निवासियों को घरों में ही रहने को कहा गया है जबकि शहर से आने-जाने वाली 70 प्रतिशत उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। 

अधिकारियों ने स्कूल के नये सत्र की शुरुआत को टाल दिया है। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन का संचालन जारी है और नागरिकों को विशेष आवश्यकता की सूरत में शहर छोड़ने की अनुमति है। 24 घंटे के भीतर की वायरस जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर किसी परिवार के एक सदस्य को आवश्यक चीजें खरीदने के लिए बाहर निकलने की अनुमति रहेगी।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोनावायरस वैक्सीन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका