चुनाव के बाद नयी सरकार का हिस्सा नहीं रहूंगा : सूडान के जनरल ने कहा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:09 IST2021-11-08T21:09:09+5:302021-11-08T21:09:09+5:30

Won't be part of new government after election: Sudan general says | चुनाव के बाद नयी सरकार का हिस्सा नहीं रहूंगा : सूडान के जनरल ने कहा

चुनाव के बाद नयी सरकार का हिस्सा नहीं रहूंगा : सूडान के जनरल ने कहा

खारतूम, आठ नवंबर (एपी) सूडान के शीर्ष जनरल ने वादा किया है कि वह 2023 में होने वाले चुनावों के बाद नयी सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनकी यह टिप्पणी देश की परिवर्ती सरकार का तख्तापलट किए जाने के दो सप्ताह बाद आई है।

तख्तापलट के जिम्मेदार जनरल अब्देल-फतह बुरहान ने बार-बार वादा किया है कि वह सत्ता निर्वाचित असैन्य सरकार को सौंप देंगे और खुद इसका हिस्सा नहीं रहेंगे।

पिछले महीने के अंत में, सेना ने देश की परिवर्ती सरकार को भंग कर दिया था और 100 से अधिक सरकारी अधिकारियों तथा राजनीतिक नेताओं और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। तब से अब तक सुरक्षाबलों के अत्यधिक बल प्रयोग के कारण कम से कम 13 तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।

अलजजीरा टीवी चैनल पर प्रसारित अपनी टिप्पणियों में बुरहान ने कहा कि वह 2023 में होने वाले चुनावों के बाद नयी सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए सुरक्षाबल जिम्मेदार नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Won't be part of new government after election: Sudan general says

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे