महिला ने पिता, बहन और दो सहयोगियों की हत्या की, कई अन्य थे निशाने पर: अभियोजक

By भाषा | Published: October 23, 2021 09:27 AM2021-10-23T09:27:46+5:302021-10-23T09:27:46+5:30

Woman killed father, sister and two associates, many others were on target: Prosecutor | महिला ने पिता, बहन और दो सहयोगियों की हत्या की, कई अन्य थे निशाने पर: अभियोजक

महिला ने पिता, बहन और दो सहयोगियों की हत्या की, कई अन्य थे निशाने पर: अभियोजक

क्लेयर (अमेरिका), 23 अक्टूबर (एपी) क्लेयर काउंटी में दो दिन पहले चार लोगों के शव मिलने के मामले में शुक्रवार को एक महिला पर आरोप लगाए गए। उस पर पिता, बहन और उनके दो सहायकों की हत्या करने का आरोप है।

क्लेयर काउंटी के अभियोजक माइकल एम्ब्रोजेइटिस ने न्यायाधीश को बताया कि जूडी बॉयर (54) नामक महिला के पास मिली पत्रिका में उसने अन्य लोगों के नाम भी लिखे थे जिनकी वह हत्या करना चाहती थी।

अभियोजक ने यह तो नहीं बताया कि चार लोगों की हत्या के पीछे आरोपी महिला का इरादा क्या था, हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘अगर उसे जमानत पर छोड़ा जाता है तो अन्य लोगों को भी उनसे निश्चित ही खतरा है।’’

हेनरी बॉयर (85), उनकी बेटी पेट्रीशिया बॉयर (61), उनके सहायक जाचरी सलमिनेन (36) और बेड बेकन (39) की बुधवार को बॉयर परिवार के ग्रांट टाउनशिप स्थित घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जूडी बॉयर का घर अगली गली में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed father, sister and two associates, many others were on target: Prosecutor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे