विलियम और हैरी राजकुमारी डायना की प्रतिमा का अनावरण करने साथ आए

By भाषा | Updated: July 1, 2021 23:46 IST2021-07-01T23:46:22+5:302021-07-01T23:46:22+5:30

William and Harry come together to unveil a statue of Princess Diana | विलियम और हैरी राजकुमारी डायना की प्रतिमा का अनावरण करने साथ आए

विलियम और हैरी राजकुमारी डायना की प्रतिमा का अनावरण करने साथ आए

(अदिति खन्ना)

लंदन, एक जुलाई ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और हैरी अपनी मां राजकुमारी डायना की 60वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को उनकी याद में एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए साथ आए।

उन्होंने कहा कि वे अपनी मां के प्रेम, ऊर्जा और चरित्र के गुणों को याद करते हैं क्योंकि इन्हीं गुणों ने उन्हें दुनियाभर में ‘अच्छाई की ताकत’ बनाया था।

लंदन के केंसिंग्टन महल में प्रिंसेस ऑफ वेल्स की याद में प्रतिमा के अनावरण अवसर पर एक छोटा सा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे यहां आने वाले लोगों को उनकी दिवंगत मां की ‘जिंदगी और विरासत’ को समझने का अवसर मिलेगा।

प्रिंसेस डायना का निधन 1997 में पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था।

विलियम और हैरी ने कहा, ‘‘ कोई भी ऐसा दिन नहीं बीतता जब वे यह नहीं सोचते हैं कि काश वह हमारे साथ होतीं। हमारी उम्मीद है कि यह प्रतिमा उनकी जिंदगी और विरासत को दर्शाते हुए हमेशा मौजूद रहेगी।’’

डायना के भाई और बहन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों की वजह से डायना के कई दोस्त इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए।

अपनी मां की असामयिक मृत्यु के बाद दोनों भाई कभी बहुत करीब थे और उन्होंने एक-दूसरे का साथ भी दिया था और अपने शाही कर्तव्यों की शुरुआत करते हुए मिलकर काम किया। लेकिन संबंधों में तब तनाव आ गया जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में अपने नए घर से हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने नस्लवाद और अंसवेदनशीलता के आरोप लगाए थे। विलियम ने लंदन में इन आरोपों से शाही परिवार का बचाव किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: William and Harry come together to unveil a statue of Princess Diana

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे